IPL 2021 से 2 दिन पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, टीम का ये मुख्य सदस्य हुआ कोरोना संक्रमित

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021: रोहित शर्मा क्वारेंटीन में भी कर रहे हैं ट्रेनिंग, तस्वीरें आई सामने

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian premier league 2021) की शुरूआत होने में सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है और इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सदस्य किरण मोरे (kiran more) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल कोरोना का बढ़ता कहर अब क्रिकेट जगत को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. इस महामारी के चलते अब तक कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी संक्रमित हो चुके हैं.

आईपीएल से पहले मुंबई को लगा झटका

Mumbai Indians

इसी बीच किरण मोरे की आई कोरोना रिपोर्ट ने क्रिकेट फैंस की भी चिंता बढ़ा दी है. मुंबई इंडियंस के स्काउट और विकेट कीपिंग कंसल्टेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि खुद फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के लिए आईपीएल से पहले आई ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की शुरूआत हो रही है. ऐसे में लगातार इस लीग को अपनी चपेट में ले रहा कोरोना अब बीसीसीआई के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है.

मुंबई ने दी किरण मोरे के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी

publive-image

किरण मोरे (Kiran More) के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ बीसीसीआई (BCCI) ने भी यह स्पष्ट किया है कि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अचानक से मोरे को लेकर यह रिपोर्ट अब तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. मोरे को लेकर मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि,

"मुंबई के स्काउट और विकेट कीपिंग कंसल्टेंट मिस्टर किरण मोरे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद वो बाकी सदस्यों से अलग कर दिए गए हैं. मुंबई टीम और मोरे बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत मुंबई की मेडिकल टीम मोरे के स्वास्थ्य पर निगरानी रखेगी".

फ्रेंचाइजी ने अपने फैंस से की ये खास अपील

publive-image

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पोस्ट में यह भी लिखा है कि,

'हम अपने क्रिकेट प्रशंसकों को याद दिला चाहते हैं कि, सभी सुरक्षित रहें और इस कठिन हालात में कोविड-19 (COVID-19) से संबंधित उचित नियमों का पालन करें'.  

इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी के कई खिलाड़ी भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल का नाम शामिल है. हालांकि इनमें से कुछ खिलाड़ी इस महामारी से उबर चुके हैं. लेकिन खिलाड़ियों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है.

मुंबई इंडियंस अक्षर पटेल नितीश राणा किरण मोरे देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021