CSK से भिड़ंत से पहले ही मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर बुरी तरह हुए चोटिल, रोहित की बढ़ी मुश्किलें

Published - 08 Apr 2023, 07:42 AM

CSK से भिड़ंत से पहले ही मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर बुरी तरह हुए चोटिल, रोहित की ब...

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन और इंजरी का बड़ा गहरा नाता है. सीजन शुरु होने के पहले ही खिलाड़ियों की इंजरी का जो सिलसिला शुरु हुआ था वो अब भी बदस्तुर जारी है. ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरता जब किसी न किसी खिलाड़ी के इंजर्ड होकर कुछ मैच या फिर पूरे सीजन से बाहर होने की खबर नहीं आती है. खिलाड़ियों की बढ़ती इंजरी की वजह से IPL 2023 का रोमांच लगातार कम होता जा रहा है. अब सीएसके के खिलाफ भिड़ंत से पहले मुंबई इंडियंस के खेमे से बुरी खबर आ रही है. जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने की खबर ने रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है.

चेन्नई के खिलाफ बाहर रहेगा ये धुरंधर

Jofra Archer doubtful for mi vs csk IPL 2023

बैंगलोर के खिलाफ सीजन का पहला मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस को दूसरा मैच चेन्नई (MI vs CSK) के साथ खेलना है. लेकिन चेन्नई वाले मैच से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इंजर्ड बताए जा रहे हैं आर्चर की कोहनी में चोट है और चेन्नई के खिलाफ उनके खेलने की संभावना कम है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस बद्नीनाथ ने इस खबर की पुष्टी की है. हालांकि मुंबई इंडियंस की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है.

पिछले सीजन नहीं खेले थे जोफ्रा आर्चर

 Jofra Archer did not play IPL 2022

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का मुंबई इंडियंस के साथ सफर इंजरी से प्रभावित रहा है. 2022 में मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को इस उम्मीद में खरीदा था कि वे बुमराह के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को खतरनाक बनाएंगे विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करेंगे साथ ही वे निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. लेकिन आर्चर (Jofra Archer) इंजरी की वजह से पूरे सीजन ही बाहर रहे थे. इस बार आर्चर ने वापसी की है तो बुमराह बाहर हैं.

जोफ्रा आर्चर का ऐसा रहा है IPL रिकॉर्ड

Jofra Archer IPL Career

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और उन्हें इंग्लैंड के लिए या जहां भी मौका मिला है बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बात IPL की करें तो आर्चर ने 36 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 विकेट लिए हैं. मुंबई इंडियंस से पहले आर्चर 2018 से लेकर 2020 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इंग्लैंड में कप्तानी मिलते ही फॉर्म में आए चेतेश्वर पुजारा, WTC से पहले शतक ठोक खास अंदाज में मनाया जश्न, फैंस भी हुए कायल

Tagged:

IPL 2023 MI vs CSK jofra archer Jofra Archer Injury