IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने पहले मैच से पहले इस अंदाज में किया गणपति बप्पा को याद, देखें वीडियो

Table of Contents
आईपीएल (IPL) के 14 वें संस्करण का बिगुल बज चुका है. आज 9 अप्रैल दिन शुक्रवार शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore ) के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. जहां मुंबई की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपना नाम किया है, वहीं आरसीबी एक बार भी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है. मुंबई जहां अपना खिताब बचाने उतरेगी वहीं बैंगलोर सहित बाकी टीमें उससे यह खिताब छीनने की पूरी कोशिश करेंगी.
मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो
आज शुक्रवार को बस कुछ घंटे बाद मुंबई और बैंगलोर की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों ही पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने को बेताब हैं. मैच से कुछ घंटो पहले मुंबई (Mumbai Indians) की टीम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सभी खिलाड़ी दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत होती है मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन से जो हेलमेट पहनते हुए दिख रहे हैं. जैसे वो बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
टीम ने किया गणपति बप्पा को याद
कहते हैं कि भगवानों में सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा होती है, उसके बाद कुछ और काम शुरू करना चाहिए. आरसीबी से भिड़ने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाले गये वीडियो में सभी बल्लेबाजों को शॉट लगाते हुए दिखाया गया है. जिसकी शुरुआत अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन से हो रही है. इस पूरे वीडियो में बैकग्राउंड में " गणपति बाप्पा मोरया " गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है. यह देख सकते हैं आप यह वीडियो
View this post on Instagram
रोहित और लिन कर सकते हैं पारी की शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस लिन सलामी बल्लेबाज की भूमिका में दिख सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी बड़ी साझेदारी कर टीम को बड़ा स्कोर देने में सक्षम हैं. इनके बाद मध्यक्रम की जिम्मेदारी ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, पांड्या बंधुओं और आलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड के कंधो पर होगी. वहीं ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.