IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन पिछले सीज़न अच्छा नहीं रहा था. इसलिए अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कड़ी तैयारी शुरु कर दी है. इस सीजन में मुंबई इंडियन का जोर अपने छठे खिताब पर होगा. हाालंकि सीजन की शुरुआत से पहले ही मुंबई को एक बड़ा झटका लगा है जिससे मुंबई को उबरने में मुश्किल आ सकती है.
स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL 2023 के पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका तब लगा जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले सीजन से बाहर हो गए. बुमराह मुंबई के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनका पूरे सीजन से बाहर होना मुंबई (Mumbai Indians) के लिए बहुत बड़ा झटका है. बुमराह के रिप्लेसमेंट के रुप में फिलहाल किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक टीम ने संदीप शर्मा को अप्रोच किया है. शर्मा को 104 IPL मैचों का अनुभव है. वे पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.
नीलामी में जोड़े ये बड़े नाम
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के दूसरे टीम में जाने और किरोन पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद कमजोर हो गई है. हालांकि मिनी नीलामी में मुंबई ने कैमरन ग्रीन और गेंदबाज झाय रिचर्डसन को टीम से जोड़ा था. पर्स में कम पैसों के बावजूद मुंबई (Mumbai Indians) ने 17.5 करोड़ कैमरन ग्रीन के लिए खर्च किए थे.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रीन एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. इसके साथ ही पिछले सीजन में चोट की वजह से नहीं खेल पाए ज्योफ्रा आर्चर भी इस सीजन में उपलब्ध होंगे. बुमराह की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाजी की बागडोर उन्हीं के कंधों पर होगी. इसके अलावा रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस भी मुंबई के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे.
IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, ईशान किशन, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, पीयूष चावला, डाउन जेनसन, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, नेहाल वाधरे और राघव गोयल, जेसन बेहरनडोर्फ