IPL 2021: मुंबई इंडियंस अपने विदेशी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से भेजेगा, मदद के लिए आये आगे
Table of Contents
आईपीएल (IPL) टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लीग को ही स्थगित कर दिया गया. इसे बाद सभी विदेशी खिलाड़ियों को वापस उनके घर भेजने की कवायद भी शुरू हो चुकी है. सभी फ्रेंचाइजियों को दिक्कतों के भी सामना करना पड़ा रहा है. क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई देशों ने भारत से हवाई आवागमन बंद कर दिया है. इस दिक्कत को देखते हुए आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया है.
मुंबई (Mumbai Indians) ने किया सबसे सुरक्षित इंतजाम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/04/MW-HE536_airpla_20190225131547_ZQ.jpg)
देश-दुनिया में लगातर बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से चिंता की लहर है. आईपीएल बंद होने से अब विदेशी खिलाड़ियों को भी अपने घर लौटने की चिंता सताने लगी है. कुछ दिन पहले यह कहा जा रहा था कि खिलाड़ी श्रीलंका या मालदीव के रास्ते अपने देश लौट सकेंगे. लेकिन, स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. जिसके बाद आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने खिलाड़ियों को वापस भेजने के लिए सबसे सरल और सुरक्षित रास्ता खोजा है. जिससे किसी को भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
अन्य टीमों के खिलाड़ियों को भी दिया बुलावा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/l147_16611600178365.jpg)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के लिए कई चार्टर्ड प्लेनों का इंतजाम कर दिया है. जिससे वो न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कैरेबियन खिलाड़ियों को सकुशल घर भेज सके. मुंबई ने सिर्फ अपने खिलाड़ियों के लिए ही यह इंतजाम नहीं किया है. बल्कि उसने अन्य टीमों के खिलाड़ियों को भी कहा है कि अगर वो चाहें तो उनके खिलाड़ियों के साथ ही घर लौट सकते हैं. वैसे मुंबई की टीम में एक भी इंग्लिश खिलाड़ी नहीं है तो इंग्लैंड के लिए कोई भी प्लेन का इंतजाम नहीं किया गया है.
ईसीबी ने किया बीसीसीआई का समर्थन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-04-at-10.57.30-AM.jpeg)
आईपीएल को 29 मैचों के बाद स्थगित करने के बाद किया प्रशंसक बीसीसीआई से नाराज हैं. तो कुछ खुश भी हैं. वैसे खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला किया है. इसके बाद इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने भी साथ दिया है. उन्होंने कहा है -
" आईपीएल के स्थगित होने के बाद से हम अपने खिलाड़ियों के साथ सम्पर्क में हैं. उनको सुरक्षित घर लाने की व्यवस्था भी की जा रही है. ईसीबी, बीसीसीआई के टूर्नामेंट को स्थगित करने के फैसले को समझा है और उनके साथ है. हम इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत के साथ हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के बीसीसीआई के प्रयासों के लिए धन्यवाद भी करते हैं."
Tagged:
आईपीएल 2021 मुंबई इंडियंस कोरोना वायरस