पहले झूलन को गले लगाकर रोईं हरमनप्रीत, फिर ट्रॉफी हाथ में लेते ही किया धोनी वाला काम, मुंबई इंडियंस की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WPL 2023: पहले झूलन को गले लगाकर रोईं हरमनप्रीत, फिर ट्रॉफी हाथ में लेते ही किया धोनी वाला काम, मुंबई इंडियंस की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

26 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण (WPL 2023) का समापन हो चुका है। रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL 2023 की ट्रॉफी के लिए जंग हुई। जिसे हरमनप्रीत कौर की टीम ने 7 विकेट से जीता। इसी के साथ टीम डब्ल्यूपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बनी।

वहीं, ट्रॉफी जीतने के बाद पूरी टीम के साथ ही फ्रेंचाइजी की ओनर और मेंटर झूलन गोस्वामी भी खुश नजर आईं। जहां कप्तान हरमनप्रीत ने झूलन को गले लगाया, वहीं ड्रेसिंग रूम में मौजूद नीता अंबानी खुशी से झूम उठीं।

WPL 2023 का खिताब जीतने के बाद खुशी से झूम उठी Harmanpreet Kaur

WPL 2023

दरअसल, 26 मार्च को दिल्ली के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में सिवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस की पारी के 19.3 ओवर में चौका जड़ टीम की झोली में खिताबी जीत डाल दी। उन्होंने आतिशी पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाई। उनकी अर्धशतकीय पारी की मदद से ही एमआई 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुई। मुंबई के मैच जीत जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद ही खुश हुईं और उन्होंने मैदान पर जाकर स्टंप्स उखाड़ दी।

इसके बाद अपनी टीम मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी के पास पहुंची और उनसे गले मिलने लगी। दूसरी ओर टीम की मालकिन नीता अंबानी भी ड्रेसिंग रूम में खुशी से झूमती हुई नजर आईं। इसके अलावा जब हरमन को जय शाह के द्वारा ट्रॉफी सौंपी गई तो उन्होंने एमएस धोनी की तरह अपनी टीम को ट्रॉफी सौंपी और खुद कोने में जाकर खड़ी हो गईं। आखिरी में पूरी टीम ने मिलकर साथ में इस खुशी का जश्न मनाया और साथ में तस्वीर खिंचवाई। वहीं, अब एमआई के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: फाइनल में कप्तानी और बल्लेबाजी से चमकी हरमनप्रीत कौर, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेटों से रौंदकर मुंबई बनी WPL चैंपियन

ऐसा रहा WPL 2023 का फाइनल मुकाबला

WPL 2023

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का टारगेट रखा। इस दौरान टीम बल्लेबाजी में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुई। हालांकि, आखिरी ओवरों में शिखा पांडे और राधा यादव की जोड़ी ने सारा दारोमदार संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में एमआई ने नैटली सीवर ब्रन्ट की अर्धशतकीय पारी के बूते दिए गए टारगेट को महज 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया। वहीं, अंत में विनिंग स्कोर भी ब्रन्ट ने ही खेला। उन्होंने चौका जड़ जीत को इंडियंस की झोली में डाल दिया। नतिजन, मुंबई ने 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: 2 बार हरमनप्रीत कौर हुईं आउट..? पहले गम, फिर ख़ुशी से झूम उठे मिचेल स्टार्क, VIDEO वायरल

WPL 2023: मुंबई इंडियंस के सेलिब्रेशन का वीडियो:

Jhulan Goswami harmanpreet kaur DC VS MI WPL 2023