26 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण (WPL 2023) का समापन हो चुका है। रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL 2023 की ट्रॉफी के लिए जंग हुई। जिसे हरमनप्रीत कौर की टीम ने 7 विकेट से जीता। इसी के साथ टीम डब्ल्यूपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बनी।
वहीं, ट्रॉफी जीतने के बाद पूरी टीम के साथ ही फ्रेंचाइजी की ओनर और मेंटर झूलन गोस्वामी भी खुश नजर आईं। जहां कप्तान हरमनप्रीत ने झूलन को गले लगाया, वहीं ड्रेसिंग रूम में मौजूद नीता अंबानी खुशी से झूम उठीं।
WPL 2023 का खिताब जीतने के बाद खुशी से झूम उठी Harmanpreet Kaur
दरअसल, 26 मार्च को दिल्ली के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में सिवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस की पारी के 19.3 ओवर में चौका जड़ टीम की झोली में खिताबी जीत डाल दी। उन्होंने आतिशी पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाई। उनकी अर्धशतकीय पारी की मदद से ही एमआई 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुई। मुंबई के मैच जीत जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद ही खुश हुईं और उन्होंने मैदान पर जाकर स्टंप्स उखाड़ दी।
इसके बाद अपनी टीम मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी के पास पहुंची और उनसे गले मिलने लगी। दूसरी ओर टीम की मालकिन नीता अंबानी भी ड्रेसिंग रूम में खुशी से झूमती हुई नजर आईं। इसके अलावा जब हरमन को जय शाह के द्वारा ट्रॉफी सौंपी गई तो उन्होंने एमएस धोनी की तरह अपनी टीम को ट्रॉफी सौंपी और खुद कोने में जाकर खड़ी हो गईं। आखिरी में पूरी टीम ने मिलकर साथ में इस खुशी का जश्न मनाया और साथ में तस्वीर खिंचवाई। वहीं, अब एमआई के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
What a historic night for Mumbai Indians - Harmanpreet Kaur lifts the trophy. pic.twitter.com/DfP7SEpInc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2023
ऐसा रहा WPL 2023 का फाइनल मुकाबला
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का टारगेट रखा। इस दौरान टीम बल्लेबाजी में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुई। हालांकि, आखिरी ओवरों में शिखा पांडे और राधा यादव की जोड़ी ने सारा दारोमदार संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में एमआई ने नैटली सीवर ब्रन्ट की अर्धशतकीय पारी के बूते दिए गए टारगेट को महज 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया। वहीं, अंत में विनिंग स्कोर भी ब्रन्ट ने ही खेला। उन्होंने चौका जड़ जीत को इंडियंस की झोली में डाल दिया। नतिजन, मुंबई ने 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: 2 बार हरमनप्रीत कौर हुईं आउट..? पहले गम, फिर ख़ुशी से झूम उठे मिचेल स्टार्क, VIDEO वायरल
WPL 2023: मुंबई इंडियंस के सेलिब्रेशन का वीडियो:
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜!😉
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
Celebrations all around in @mipaltan's camp! #TATAWPL | #DCvMI | #Final pic.twitter.com/NkAazojfbQ