IPL 2025 के पहले मैच से ही बाहर हुए हार्दिक पांड्या, नहीं होंगे प्लेइंग-XI का हिस्सा, इस वजह से बेंच पर बैठने को मजबूर

Published - 17 Feb 2025, 06:43 AM

hardik pandya out of 1st ipl 2025 match

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। बीते साल मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल (IPL) में सबसे निचले पायदान पर रही थी, अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) अपने रुतबे के साथ इस सीजन में वापसी करेगी। मुंबई को अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (MI Vs CSK) के साथ खेलना है। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई के लिए बुरी खबर है। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले आईपीएल सीजन की अपनी गलती के चलते 18वें सीजन के पहले ही मैच की प्लेइंग-11 से बाहर रहेंगे। क्या है इसके पीछे की वजह इस पर डालेंगे एक नजर...?

हार्दिक क्यों नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

hardik pandya (2)

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला था। कप्तान हार्दिक ने उस मैच में 13 गेंदों पर 16 रन बनाए थे। लेकिन मैच में न सिर्फ मुंबई को 18 रनों से हार मिली थी, बल्कि कप्तान हार्दिक पर एक मैच का बैन भी लगा था। दरअसल, मैच में मुंबई की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के लिए 30 लाख रुपए और इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के प्लेयर्स पर 12 लाख रुपए या उनकी संबंधित मैच फीस का 50%,जो भी कम हो,जुर्माना लगाया गया था।

वहीं, आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम तीन बार मिनिमम ओवर रेट बनाए रखने में असफल साबित हुई थी। इसी के चलते कप्तान हार्दिक को एक मैच के लिए बैन किया गया। लेकिन उस समय तक मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच खेल चुकी थी। इसलिए अब उन्हें आईपीएल 2025 के पहले मैच में टीम से बाहर होना पड़ेगा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल में 137 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने टोटल 2525 रन बनाए हैं। इसमे 10 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, 64 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

इस खिलाड़ी के हाथों में होगी कमान!

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैर-मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हो सकते हैं। टीम इंडिया के लिए टी-20 में कप्तानी कर सूर्या ने खुद को साबित भी किया है और वो टीम के सीनियर खिलाड़ी भी है। आईपीएल में सूर्या ने 150 मैचों में 3594 रन बनाए हैं। जिसमें 24 हाफ सेंचरी और 2 सेंचुरी भी शामिल हैं।

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड-

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर।

Tagged:

hardik pandya MI vs CSK IPL 2025 mumbai indian