New Update
आईपीएल 2025 (IPL 2025)में मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. कई खिलाड़ियों की किस्मत पलटेगी तो कई खिलाड़ी टीम से बाहर भी निकाले जाएंगे. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस में भी कई बदलाव देखनो को मिलेंगे. टीम से कई सीनियर खिलाड़ी बाहर निकाले जा सकते हैं. आईपीएल 2025 (IPL 2025)में नीता अंबानी मुंबई इंडियंस में एक फल बेचने वाले के बेट को शामिल कर सकती हैं.
IPL 2025 में लगेगा बड़ा दांव
- आईपीएल 2025 (IPL 2025)मेगा ऑक्शन में तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik)को मुंबई इंडियंस अपने दल का हिस्सा बना सकती है. फिलहाल उमरान हैदराबाद का हिस्सा हैं.
- लेकिन उन्हें आपीएल 2024 में खेलने का अधिक मौका नहीं मिला. लेकिन मुंबई इंडियंस की नज़रें उमरान मलिक पर रहने वाली है. फ्रेंचाइजी उनके उपर दांव पेच लगा सकती है.
- बता दें कि उमरान के पिता पहले फल बेचा करते थे. मुंबई इंडियंस आने वाले मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में कई बदलाव करेगी. टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में खराब रहा था. पांच बार की विजेता मुंबई आईपीएल 2024 प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी थी.
टीम इंडिया से दूर चल रहे उमरान
- आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन के बाद उमरान को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था. उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज़ में खेलने का मौका मिला.
- लेकिन भारत के लिए कुछ मैच खेलने के बाद उमरान टीम से गायब हो गए. तेज़ रफतार गेंदबाजी की वजह से उनकी तुलना शोएब अख्तर से भी हुई.
- भारत के लिए उन्होंने अब तक 10 वनडे मुकाबले में 13 विकेट झटके हैं. जबकि 8 मैच में उमरान के नाम 11 विकेट दर्ज हैं.
- वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उमरान ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला. इसके बाद वो अब तक भारतीय टीम में अपनी वापसी को संभव नहीं बना सके हैं.
इस वजह से नहीं मिल रहा है मौका
- आईपीएल 2022 में उमरान ने शानदार गेंदबाज़ी कर चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया था. उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट झटके थे.
- लेकिन इस सीज़न के बाद आईपीएल 2023 और 24 में उनके प्रदर्शन में भारी गिरवाट देखी गई. उमरान ने आईपीएल 2023 में 8 मैच में 5 विकेट झटके, जबकि आईपीएल 2024 में तेज़ गेंदबाज़ ने 1 मैच खेला और कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी.