राईजिंग स्टार रजनीश गुरबानी को मिला इस आईपीएल टीम से बुलावा, हो सकते हैं इस टीम में शामिल

भारतीय क्रिकेट में नई सनसनी के रूप में सामने आए विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ही इस समय भारतीय क्रिकेट का सबसे चर्चित चेहरा बना हुआ है। सोमवार को विदर्भ की टीम ने खिताबी मुकाबलें में दिल्ली को 9 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। विदर्भ को पहली बार रणजी का टाइटल दिलाने में रजनीश गुरबानी की सबसे बड़ी भूमिका रही। रजनीश ने फाइनल मैच में 8 विकेट अपने नाम कर विदर्भ के जीत की नींव रखी।
राईजिंग स्टार रजनीश को मुंबई इंडियंस ने दिया ट्रायल का बुलावा
रजनीश गुरबानी ने अपनी जबरदस्त स्विंग गेंदबाजी से इस रणजी सीजन में 39 विकेट हासिल किए। रजनीश के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनकी चर्चा आईपीएल को लेकर होनी शुरू हो गई है। इसी के तहत खबर मिल रही है कि रजनीश गुरबानी को आईपीएल की गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने अंतिम ट्रायल को लेकर बुलाया है। ऐसे में मंगलवार को रजनीश गुरबानी मुंबई इंडियंस की ट्रायल देने इंदौर से मुंबई पहुंचे।
मुंबई इंडियंस में ट्रायल के लिए आने की खबर को खुद गुरबानी ने ही स्पष्ट की। गुरबानी ने स्पोर्ट्स स्टार को बताया कि "हां मुझे मुंबई में ट्रायल देने के लिए बुलाया था अब देखते हैं आगे क्या होता है।"
पंड्या बंधु और रोहित को किया रिटेन तो बुमराह पोलार्ड होंगे राइट टू मैच कार्ड
आपको बता दे कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने तीन खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा पंड्या बंधु हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंडया हैं। 27 जनवरी को होने वाली आईपीएल की निलामी से पहले मुंबई ने अपने तीन खिलाड़ियों को तो रिटेन कर लिया है और इसके साथ ही राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल मुंबई इंडियंस को 4 जनवरी को करना है जिसमें भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड को लेना निश्चित है।
अनकेप्ड क्रुणाल को रिटेन करना है थोड़ा हैरानी वाला फैसला
बीसीसीआई के ऑफिशियल के द्वारा कहा गया है कि "कप्तान रोहित शर्मा तो अपने आप ही रिटेंशन खिलाड़ी थे जिन्होंने कप्तानी करते हुए तीन बार टाइटल जीता है। हार्दिक पंड्या भी सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं और तीसरे रिटेंशन कृणाल पंड्या है जो थोड़ा सा हैरानी करने वाला है। कृणाल इसमें एकमात्र अनकेप्ड खिलाड़ी हैं जिन्हें अब 3 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ दिए जाएंगे। इसके साथ ही कृणाल का पिछले साल उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन भी था।''