IPL 2024 ऑक्शन में नीता अंबानी ने खरीदा शमी के टक्कर का खिलाड़ी, 5 करोड़ की मोटी रकम देकर इस तेज गेंदबाज को जोड़ा MI के साथ 

author-image
Nishant Kumar
New Update
mumbai indians bought gerald coetzee for 5 crore in ipl 2024 auction

IPL 2024 Auction: आईपीएल के अगले सीजन यानी आईपीएल 2024 के लिए नीलामी मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जा रही है.   इस नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है, जिसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.  हर बार की तरह इस बार भी नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर खूब पैसे बरस रहे हैं.   इस कड़ी में इस बार साउथ अफ्रीका के युवा स्टार गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी पर पैसों की बारिश हुई है .  उन्हे मुंबई इंडियन ने 5 करोड़ कि बोली लगाकर  बाएं हाथ के अफ्रीकी गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा है. आइए आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताते है..

गेराल्ड कोएत्जी को IPL 2024 Auction में मिली मोटी रकम

publive-image Gerald Coetzee

आपको बता दें कि गेराल्ड कोएत्जी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. लेकिन वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजरें इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पर थीं. आईपीएल में हर टीम को एक ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, जो सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करे, लेकिन विदेशी पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले दुनिया भर के तेज गेंदबाज आईपीएल के दौरान भारतीय पिचों पर उतने असरदार साबित नहीं होते, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका के इस युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने भारतीय पिचों पर अपनी असली तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इसी के चलते आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction )में सभी टीमें इस खिलाड़ी के पीछे भागती नजर आईं.

विश्व कप 2023 में गेराल्ड कोएत्जी का रहा प्रदर्शन

 Gerald Coetzee, IPL 2024 auction

गेराल्ड कोएत्जी का नाम आईपीएल 2024 नीलामी (IPL 2024 Auction) आते ही सीएसके और एमआई  ने गेराल्ड कोएत्ज़ी में दिलचस्पी दिखाई थी. इसके बाद काफी समय तक दोनों के बीच बोली की जंग चलती रही लेकिन अंत में एमआई ने इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को अपने साथ शामिल कर लिया. अगर विश्व कप में युवा गेंदबाज के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस मेगा इवेंट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.  उन्होंने 8 मैचों में 19.80 की औसत और 6.23 की इकोनॉमी रेट से कुल 20 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट था.

बेस प्राइस- 2 करोड़

प्राप्त होने वाली राशि- 5 करोड़ 

टीम ख़रीदना- मुंबई इंडियंस

ये भी पढ़ें : रूतुराज बने कप्तान, रिंकू उपकप्तान और अर्जुन को मिला डेब्यू का मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया का ऐलान

Mumbai Indians IPL 2023 IPL 2024 Auction Gerald Coetzee