IPL 2023: का मैच नंबर पांच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गाय .इस मैच में आरसीबी की टीम ने शानदार जीत के साथ सीज़न का आागज़ करते हुए नज़र आई. मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 171 जड़े थे. लेकिन जवाब में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली की तुफानी पारी के आगे मुंबई के गेंदबाज़ पानी भरते हुए नज़र आएं. यह मैच भले ही मुंबई ने गवां दिया लेकिन रोहित शर्मा को अपनी टीम में एक और 'हिटमैन' मिल गया है.
नेहल वढ़ेरा और तिलक शर्मा ने किया इंप्रेस
गौरतलब है कि मुबंई की शुरूआत बेहद ही खराब रही कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव सस्ते में ही पवेलियन की राह लौट गए. वहीं मुंबई 48 रन पर चार विकेट गवां चुकी थीं. लेकिन इसके बाद टीम के दो युवा प्लेयर नेहल वाधेरा और तिलक वर्मा ने मुंबई को एक मज़बूत स्थिती में खड़ा किया. तिलक ने 84 रन की नाबाद पारी खेली जबकि नेहल वाधेरा ने 13 गेंद में 21 रन की आतिशी पारी खेली. नेहल ने भले ही छोटी पारी खेली लेकिन उनके छक्के ने कोहराम मचा दिया.
The massive 101M six by the debutant, Nehal Wadhera.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2023
The first Indian to smash a 100M six in IPL 2023. pic.twitter.com/jAGHyQDu00
साल 2023 का सबसे लंबा छक्का
गौरतलब है कि नेहल वढ़ेरा ने अपने आतिशी पारी के दौरान दो गगनचुंबी छक्के जडे़. नेहल वढ़ेरा ने करण शर्मा की गेंद पर एक हवाई छक्का जड़ते हुए गेंद को स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया और फैंस का दिल जीत लिया. इस छक्के की लंबाई 101 मीटर थी. बता दें कि नेहल, साल 2023 में इतना लंबा छक्का जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गए हैं. हालांकि नेहल वढ़ेरा इस मैच में अपने करियर का पहला टी-20 मैच खेल रहे थे.
20 लाख में बने मुंबई का हिस्सा
मुंबई इंडियंस ने कुल 20 लाख खर्च कर नेहल वाधेरा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. उनकी प्रतिभा को देखते हुए ये रकम काफी छोटी है. मुंबई के दिग्गज जो काम न कर सके वह नेहल वाधेरा ने करके दिखा दिया. बता दें कि नेहल वढ़ेरा अपने करियर का पहला टी-20 मैच खेल रहे थें. वहीं उन्होंने 23 इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में भटिंडा की तरफ से खेलते हुए एक ही पारी में 579 रन बनाए थें. इस पारी में 42 चौकै और37 गगनचुंबी छक्के शामिल थें.