आईपीएल 2021 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने ओपनिंग मैच में जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही। सालों से चल रहा ये सिलसिला बरकरार रहा। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने खेले गए मैच में मुंबई ने जो गलती की, उसे रोहित की टीम दूसरे मैच में नहीं दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरे।
Mumbai Indians नहीं दोहराना चाहती गलती
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। परिणामस्वरूप मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान को पहले बल्लेबाजी करने उतरना हुआ। टॉस हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने ये स्वीकार किया कि आरसीबी के खिलाफ उनकी टीम ने 20 रन कम बनाए थे, लेकिन इस बार वह अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेगी। मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा,
"हम भी पहले फील्डिंग करना चाहते थे। आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कुछ नमी थी, लेकिन बॉल थोड़ी टर्न हो रही थी। पिछले मैच में हम 20 रन कम बनाए थे, तो इस बार हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरुरत है। ये बात सच है कि आप सारे मैच जीतना चाहते हैं, लेकिन पिछले मैच में हमने अपना 100% नहीं दिया था। हमें ये देखने की जरुरत है कि हमने कहां गलती की और उससे सीखने की जरुरत है। हमने आखिरी के चार ओवरों में सिर्फ 30 रन बनाए थे। वो हमारी गलती थी, उसके बारे में हमने शॉट्स के बारे में बात की, जिसे हम स्लो पिच पर खेल सकते हैं।"
मुंबई को पहले मैच में 2 विकेट से मिली थी हार
आईपीएल 2021 का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। उस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस हारकर 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और 2 विकेट से जीत दर्ज की। अब मुंबई अपना दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने मैदान पर उतरी है। देखना दिलचस्प होगा कि वह इस मैच में अपने जीत का खाता खोल पाती है या नहीं।