शारजाह के मैदान पर खेले गए आईपीएल के 51वे मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा तरीके से 8 विकेट से हरा दिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स, मुंबई के गेंदबाजो के शानदार प्रदर्शन के आगे टिक नहीं पायी और केवल 90 रन ही बना पायी. जिसे मुंबई के बल्लेबाजो ने 2 विकेट खोकर आसानी से पूरा कर लिया. इस जीत के साथ मुंबई ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को भी जिन्दा रखा है. तो वही राजस्थान के लिए ये राह अब बहोत ही मुश्किल हो गयी है.
मुंबई के गेंदबाजो के आगे नतमस्तक हुए राजस्थान के बल्लेबाज
करो या मरो के इस मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के लिए लुईस और जयसवाल ने अच्छी शुरुआत की. जयसवाल ने अपने पिछले मैच की फॉर्म को दिखाते हुए तीन शानदार चौके लगाए, तो वही लुईस ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. कूल्टर नाईल ने पहले जयसवाल को और फिर बुमराह ने लुईस को पॉवरप्ले के अन्दर में आउट करके मुंबई की वापसी करवाई. फिर निशम ने लगातार 2 ओवर में कप्तान सैमसन और शिवम दुबे को आउट करके मुंबई को मैच में पूरी तरह से हावी कर दिया. जिससे राजस्थान के बल्लेबाज कभी भी उभर नहीं पाए और केवल 90 रन बनाकर आलआउट हो गये.
बल्लेबाजों में दिलाई एकतरफा जीत
मुंबई के तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा के साथ आज ईशान किशन आए. रोहित ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और पहले ही ओवर मे मुस्ताफिजुर के पहले ही ओवर मे छक्का और चौका लगाकर 14 रन ठोक दिए. रोहित ने आउट होने से पहले केवल 13 गेंद पर 22 रन ठोक दिये। उसके बाद सूर्य कुमार यादव ने भी वही दौर जारी रखा और आते ही 2 चौके लगा दिए.
इशान् किशन ने भी ज्यादा देर इंतजार नही किया और पांचवे ओवर मे तीन चौके लगा दिए और टीम का स्कोर 6 ओवर मे ही 56 रन तक पहुँचा दिया. सूर्या तो 13 रन बनाकर मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन ईशान आज कुछ अलग ही ठान कर आए थे. उन्होंने चेतन सकरिया के एक ही ओवर मे 2 छक्के और 1 चौका लगाकर ओवर मे कुल 24 रन ठोक दिए और केवल 25 गेंद पर अर्धशतक लगाते हुए मुंबई को नौवे ओवर में ही आठ विकेट से जीत दिला दी.
अंक तालिका में हुआ भारी उलटफेर
मुंबई ने राजस्थान पर मिली एकतरफा जीत के बाद अंक तालिका में भारी उलटफेर कर दिया है. इस जीत के बाद मुंबई के नाम अब कुल 13 मुकाबलों में 6 जीत के साथ कुल 12 अंक हो गए है और वो अंक तालिका में पांचवे पायदान पर पहुँच गयी हैं. तो वही राजस्थान इस हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गयी है. दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ पहले पायदान पर है. तो वही चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंक के साथ दुसरे पायदान पर है. चेन्नई, आरसीबी और दिल्ली ने प्लेऑफ में पहले ही अपनी जगह पक्की कर ही है. ऐसे में मुंबई की जीत के बाद चौथे स्थान की होड़ और भी रोमांचक हो गयी है.