IND vs NZ टेस्ट में मिलेगा कपड़े बेचने वाले के बेटे को बड़ा मौका, 1 पारी में 10 विकेट लेकर काटा बवाल
IND vs NZ टेस्ट में मिलेगा कपड़े बेचने वाले के बेटे को बड़ा मौका, 1 पारी में 10 विकेट लेकर काटा बवाल

बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम टेस्ट में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से भिड़ने वाली है। 16 अक्टूबर से बेंगलुरू के एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इस सीरीज का आगाज होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारत के लिए श्रृंखला जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन इससे पहले एक स्पिनर ने एक पारी में दस विकेट झटकर गदर मचा दिया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इस स्पिनर को IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

IND vs NZ टेस्ट सीरीज में हो सकती है इस खूंखार स्पिनर की एंट्री

एक तरफ जहां टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में घरेलू टूर्नामेंट का दौर चल रहा है। इसमें भारतीय खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में एंट्री के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस बीच कांगा लीग में ई-डिवीजन के गेंदबाज ने बवाल काट दिया है।

उन्होंने एक पारी में दस विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कांगा लीग में गौड़ सारस्वत क्रिकेट क्लब (Gaud Saraswat CC) के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर शोएब ने जौली क्रिकेटर्स क्लब के खिलाफ गदर मचा दिया। उन्होंने बिना ब्रेक के लगातार 17 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10 बल्लेबाजों का शिकार किया।

एक पारी में 10 विकेट हासिल कर मचाया गदर

शोएब खान की इस गेंदबाजी ने 1980 के कांगा लीग ‘ए’ डिवीजन चैंपियन जौली क्रिकेटर्स 67 रन पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में अंकुर दिलीपकुमार सिंह की 27 रन की नाबाद पारी के बूते 69/6 रन बनाने के बाद गौड़ सारस्वत ने पारी घोषित कर दी। इसके बाद दूसरी पारी में जोली क्रिकेटर्स ने 36/3 रन बनाए।

लेकिन पहली पारी में बढ़त बनाने की वजह से मैच  गौड़ सारस्वत क्लब ने अपने नाम किया। मैच खत्म होने के बाद क्लब ने मुकाबले के हीरो रहे शोएब खान को 10 हजार रुपये का इनाम दिया। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

इस खिलाड़ी की जगह IND vs NZ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका

भारत को न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज खेलनी है। IND vs NZ टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन 22 नवंबर से 7 जनवरी तक किया जाएगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।

लिहाजा, IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को तरोताजा रखने के लिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रेक देकर शोएब खान को टीम में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इन 2 गुमनाम गेंदबाजों के पीछे फ्रेंचाईजी में होगी लड़ाई, IPL 2025 में लग सकती है 20 करोड़ की बोली

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत का दूसरा शोएब अख्तर बन सकता है ये गेंदबाजIND vs BAN टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है ये खिलाड़ीकानपुर टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग XI