Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की खत्म हो चुकी है. भारत ने धर्मशाला में आखिरी मुकाबले में एक पारी से करारी शिकस्त दी और 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. वहीं इस टेस्ट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 1 नहीं बल्कि 5 प्लेयर्स को डेब्यू करने का मौका दिया.
जबकि टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ने अपने अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए. लेकिन, हम आपको एक युवा प्लेयर के बारे में बता रहे हैं जिसका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है! आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में..
Rohit Sharma की कप्तानी में इस प्लेयर के करियर पर लगा ग्रहण
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पिछले साल बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. इस सीरीज में मुकेश को 2 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें वह सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर सकें. वहीं इग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 मुकाबले में शामिल किया, लेकिन, रोहित शर्मा ने उन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया.
तेज गेंदबाज कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. मुकेश ने 7 ओवरों ने बिना विकेट लिए 44 रन लिटा दिए. जिसके बाद कप्तान मुकेश को गेंदबाजी नहीं दी. युवा गेंदबाज के पास सुनहरा मौका था कि वह अपने आप को सिद्ध कर टीम इंडिया में जगह पक्की कर सकते थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह, सिराज, और शमी की वापसी के बाद उनके करियर पर ग्रहण लग सकता है.
मौका नहीं मिलने पर रणजी में नजर आएंगे मुकेश कुमार
बंगाल के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) दोबारा घरेलू क्रिकेट में नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया से बाहर चल खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी खिलाड़ी बुरे पेच से गुजर रहा है उन्हें हार से रणजी खेलना होगा. जिसके तहत मुकेश एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए पुरजोर लगा सकते हैं. मुकेश कुमार के करियर की बाक करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 14 टी20I मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार 7, 5 और 12 विकेट लिए हैं.