Harshit Rana की वजह से बर्बाद होगा इस खूंखार गेंदबाज का करियर, चाहकर भी गिल नहीं दे पाएंगे प्लेइंग-XI में मौका
Harshit Rana की वजह से बर्बाद होगा इस खूंखार गेंदबाज का करियर, चाहकर भी गिल नहीं दे पाएंगे प्लेइंग-XI में मौका

हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी भी केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम रही. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने अब उन्हें जिम्बाब्वे टूर पर टी20 सीरीज में शामिल किया है.

शुभमन गिल की कप्तानी में उनका डेब्यू करने का सपना पूरा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो इस खूंखार गेंदबाज के करियर पर ग्रहण लग सकता है, जिसे चाहकर भी गिल मौका नहीं दे पाएंगे. कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं?

Harshit Rana की वजह से बर्बाद होगा इस गेंदबाज का करियर

  • भारत के लिए खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. हर्षित राणा (Harshit Rana) भी अपनी आंखों में यह सपने संजोए हुए हैं.
  • उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर शुरूआती 2 टी20 मैचों के लिए टीम में चुना गया है. उनकी किस्मत शिवम दुबे की जगह खुली है. ऐसे में उम्मीद होगी उन्हें डेब्यू मिलेगा.
  • उनका इस दौरे पर भारत के लिए डेब्यू का सपना हो सकता है. गिल की पूरी कोशिश होगी कि पहले मैच में बेस्ट टीम को उतारा जाए.
  • ऐसे में भारतीय कप्तान मुकेश कुमार को प्लेइंग-11 से बाहर कर हर्षित को पदार्पण का मौका दे सकते हैं. इसका एक बड़ा कारण आईपीएल 2024 में उनका शानदार प्रदर्शन भी रहा है.

मुकेश कुमार का कट सकता है प्लेइंग-11 से पत्ता

  • शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी पूरी कोशिश होगी कि अपनी कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाया जाए.
  • गिल के पास अनुभवी तेज गेंदबाजों के रूप में आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद हैं.
  • जबकि अनकैप्ड प्लेयर के रूप में तुषार देषपांडे, हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
  • हर्षित राणा (Harshit Rana) को इस दौरे पर मैनेजमेंट तवज्जो दे सकती है.
  • जबकि सीनियर तेज गेंदबाज के रूप में मुकेश को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

हर्षित राणा का आईपीएल 2024 में रहा था शानदार प्रदर्शन

  • आईपीएल में अपना जलवा दिखाने वाले हर्षित राणा का अब भारत के लिए खेलने का इंतजार खत्म हो सकता है.
  • इस दौरे पर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैच कुल खेले थे.
  • 13 मैच में उन्होंने कुल 19 विकेट झटके थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट लेना था.
  • वहीं मुकेश कुमार की बात करें तो उन्होंने इस साल 10 मैच खेलते हुए 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन देते हुए कुल 17 विकेट लिए थे.
  • इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 14 टी20 मैच खेलते हुए सिर्फ 12 विकेट लिए हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 मैच के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर) और हर्षित राणा.

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा को छोड़ देनी चाहिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी, भारतीय क्रिकेट का हो जाएगा भला

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...