अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता है. जब से उन्होंने अपने कार्यकाल की कमान संभाली है तब से कई खिलाड़ियों की किस्तमत चमकी. शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को ने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद ही छोड़ दी थी. लेकिन, अगरकर ने टी20 विश्व कप 2024 में उनका सिलेक्शन कर सभी को चौका दिया था.
वहीं अब भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अजीत अगरकर ने एक हैरान कर देने वाला निर्णय लिया. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 15 विकेट लेने वाले युवा खिलाड़ी अचानक टीम में शामिल कर बड़ा सरप्राइज दिया.
Ajit Agarkar ने गेंदबाज को दिया बड़ा सरप्राइज
घरेलू क्रिकेट में खेलना वाले युवा खिलाड़ियों का एक सपना होता है कि उन्हें परफॉर्मेंस के आधार पर टीम इंडिया में मौका मिल जाए. लेकिन, कई खिलाडियों के साथ सिलेक्शन के आधार पर छलावा देखने को मिलता रहा है.
मगर ,अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के राज में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है जो खिलाड़ी डोमेस्टिक में अच्छा कर रहे हैं उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं.
वहीं अब अगरकर ने बिहार के लाल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है.
शानदार परफॉर्मेंस करने पर हुए सिलेक्शन
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. लेकिन, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ईरानी कप 2024 में शामिल कर एक चांस दिया है.
अगर, वह अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हें भारतीय टीम में वासी करने का चांस मिल सकता है. बता दें कि हाल में अभी दलीप ट्रॉफी का समाप्तन हुआ. जिसमें इंडिया बी की ओर से खेल रहे मुकेश ने घाकत बॉलिंग करते हुए 15 विकेट लिए. उन्होंने 3 मैचों में 15 विकेट अपने खाते में जोड़े.
रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वाड: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल *, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर
यह भी पढ़े: VIDEO: विराट कोहली और गौतम गंभीर ने तोड़ी करोड़ों की उम्मीदें, कर दिया कुछ ऐसा जिस पर लोगों को नहीं हो पा रहा यकीन