Mukesh Kumar: टीम इंडिया राजकोट के मैदान में इंग्लिश टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच से मुकेश कुमार को रिलीज कर दिया गया है. खराब फॉर्म के कारण उनके खिलाफ ये फैसला लिया गया. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला है. लेकिन भारतीय टीम से बाहर होने के बाद मुकेश कुमार ने अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. उन्होंने तेज धारदार गेंदबाजी करते हुए रणजी में एक बार फिर कोहराम मचा दिया. कैसा रहा उनका ये प्रदर्शन आइये जानते हैं.
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद Mukesh Kumar का कोहराम
मालूम हो कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. उन्हें रणजी खेलने के लिए बाहर कर दिया गया. टीम से बाहर होते ही मुकेश ने अपने खतरनाक फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. आपको बता दें कि इन दिनों भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी में उन्होंने खुद को साबित किया. बंगाल और बिहार के बीच खेले गए मैच में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. नतीजा यह हुआ कि बिहार की टीम 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 95 रन बनाकर सिमट गयी.
मुकेश ने झटके 4 विकेट
बिहार को सबसे बड़ा नुकसान मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने पहुंचाया. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी दिखाते हुए 14 ओवर में 4 विकेट झटके. इन 14 ओवरों में उन्होंने पांच मेडन ओवर भी फेंके. उन्होंने 4 विकेट लेने के लिए सिर्फ 18 रन खर्च किए. आंकड़ों से इस खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि इससे पहले वो खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उनका बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. उस मैच में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लेकर जमकर रन लुटाए थे.
फॉर्म में लौटने से Mukesh Kumar का बढ़ेगा आत्मविश्वास
बिहार के खिलाफ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के इस प्रदर्शन ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ा दिया है. ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में भारतीय टीम में जगह जरूर बना सकते हैं. 29 वर्षीय गेंदबाज के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने 42 प्रथम श्रेणी मैचों की 76 पारियों में 21.73 की औसत और 2.74 की इकॉनमी से 156 विकेट लिए हैं। अगर उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 3 टेस्ट मैचों की सिर्फ 6 पारियों में 25.57 की औसत और 3.78 की इकोनॉमी से 7 विकेट लिए हैं.