W,W,W,W..., ऑटो ड्राइवर के लड़के ने ईरानी ट्रॉफी में मचाया कोहराम, 98 पर सिमट गई चेतेश्वर पुजारा की टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mukesh Kumar in Irani Cup

सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया (SAU vs ROI) के बीच ईरानी कप का मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का प्रदर्शन कमाल का रहा। वह सौराष्ट्र टीम पर कल बनकर टूटे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को पलक झपकते ही धवस्त कर दिया। कुमार ने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर सौराष्ट्र टीम की चार अहम विकेट हासिल की।

Mukesh Kumar का सौराष्ट्र टीम पर बरपा कहर

Mukesh Kumar

टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। पहले दिन के खेल में सौराष्ट्र बल्लेबाजी बहुत खराब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम की सलामी जोड़ी को तोड़ने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) रहे। वह पहले दिन के खेल में टीम के लिए हीरो रहे।

उन्होंने 7 ओवरों में महज 18 रन देकर 4 विकेट हासिल की। इस इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 2.57 का रहा। इसी के साथ उन्होंने दो मेडन ओवर भी फेंके। मुकेश ने सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई को ज़ीरो और स्नेल पटेल को 4 रन पर पवेलियन भेजा। इनके अलावा उन्होंने चिराग जानी का 0 पर और शेल्डन जैक्सन का विकेट 2 रन पर विकेट लिया। 

Mukesh Kumar के अलावा इन खिलाड़ियों ने भी किया शानदार प्रदर्शन

Umran Malik - 5 non deserving players in Team India

सौराष्ट्र के खिलाफ मुकेश कुमार के अलावा दो गेंदबाज और ऐसे थे, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। रेस्ट ऑफ इंडिया के कुलदीप सेन और उमरान मलिक भी टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए। सेन ने टीम के लिए 7 ओवर में 3 विकेट हासिल की, जबकि उमरान ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक उमरान मलिक आगमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

Mukesh Kumar को नहीं मिला है टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका

Mukesh Kumar

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इस गेंदबाज को अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करणए का मौका नहीं मिल पाया है। 28 वर्षीय गेंदबाज ने डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 52 पारियों में 109 विकेट हासिल किया है। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 61/6 का रहा।

वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट की 18 पारियों और टी20 की 17 पारियों में उनके खाते में क्रमश: 17 और 19 विकेट है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मुकेश का सौराष्ट्र के खिलाफ प्रदर्शन भारतीय टीम चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच पाता है या नहीं। आपको बता दें कि उन्होंने अभी तक आईपीएल का भी कोई मुकाबला नहीं खेला है।

Mukesh Kumar irani trophy 2022