रणजी ट्रॉफी इलाइट ग्रुप ए में आज यानि 11 जनवरी को बरोड़ा और बंगाल के बीच रोमांचक जंग जारी है। इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबलो में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने शानदार प्रदर्शन कर बरोड़ा के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे विपक्षी बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। आईए नजर डालते हुए है इस मुकबले के उनके शानदार प्रदर्शन पर इस लेख के जरिए।
Mukesh Kumar ने की घातक गेंदबाजी
घरेलू लीग रणजी ट्रॉफी में बंगाल से खेलते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी धमाकेदार गेंदबाजी के बूते बंगाल की टीम ने मुकाबले में एक मजबूत बढ़त बना ली है। मुकेश ने गेंदबाजी करते हुए बड़ोदा के तीन बल्लेबाजो को आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा।
उनकी गेंदबाजी की खास बात ये रही कि उन्होंने पारी की शुरूआत में ही सलामी बल्लेबाज प्रत्युश कुमार को शून्य के स्कोर पर अभिषेक पोरल के हाथो में कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने कप्तान विष्णु सोलंकी और शासवत रावत का विकेट चटका। इन दोनो के आउट होने के बाद बड़ोदा की बल्लेबाजी लाइन अप तहस नहस हो गई। इस लिहाज से मुकेश के खाते में 3 विकेट आए। इस धारदार गेंदबाजी के बाद अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए। बड़ोदा की पूरी टीम खेल के दूसरे दिन महज 269 रनों पर ही सिमट गई।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 में नहीं मिला मौका
घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचो की सीरीज में मुकेश को 16 सदस्यीय दल में शामिल किया गया था। जहां टीम इंडिया की कमान युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथो में थी।
इस दौरान मुकेश कुमार को हार्दिक पांड्या ने तीनों ही मुकाबले में नजरअंदाज किया था। जहां पहले मुकाबले में हर्षल पटेल की जगह मुकेश ले सकते थे। वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें अर्शदीप के स्थान पर खेलने का मौका दिया जा सकता था। लेकिन, हार्दिक ने इस प्रतिभाशाली गेंदबाज को बेंच पर ही बैठाये रखा।