ऑटो ड्रॉवर के बेटे को टीम इंडिया से निकाला, तो दिलीप ट्रॉफी 2024 में चमका, 14 विकेट लेकर सेलेक्टर्स को दिखाया आईना

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mukesh Kumar , duleep trophy 2024 , team india

टीम इंडिया (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस दौरान एक शानदार गेंदबाज को टीम इंडिया की टीम में मौका नहीं दिया गया। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में तूफानी खेल खेलकर अपने प्रदर्शन से चयनकर्ता और कोच को आईना दिखाया है। क्योंकि इस गेंदबाज ने 14 विकेट चटकाए हैं। कौन है यह गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं?

Team India से बाहर होने के बाद दलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का कहर

मालूम हो कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India )में मुकेश कुमार को नजरअंदाज किया गया था। बांग्लादेश ही नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ भी मुकेश को नजरअंदाज किया गया था। मुकेश का चयन न होना बेहद चौंकाने वाला है। क्योंकि पिछले कुछ समय से वह लगातार भारतीय टीम में जगह बना रहे थे। लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ। ऐसे में टीम इंडिया द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में अपना कहर दिखाया।

मुकेश कुमार ने 14 विकेट लेकर दिखाया सेलेक्टर्स को आईना

आपको बता दें कि मुकेश कुमार ने दलीप ट्रॉफी में अब तक 3 मैच खेले हैं। तीनों ही मैचों में उन्होंने गेंद से कहर बरपाया और कुल 14 विकेट चटकाए। पहले मैच में उन्होंने दो पारियों में 5 विकेट चटकाए। दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी में 1 विकेट चटकाए।

आखिरी मैच की पहली पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया, जबकि दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 3 विकेट चटकाए, जिस तरह का वह प्रदर्शन कर रहे हैं। उससे साफ है कि वह और विकेट चटकाने वाले हैं। उनका यह प्रदर्शन कहीं न कहीं टीम इंडिया (Team India ) चयनकर्ता के सामने आईना दिखाने वाला है।

ऐसा था मुकेश कुमार का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

बिहार के गोपालगंज से आने वाले मुकेश कुमार ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था उल्लेखनीय है कि मुकेश ने भारत (Team India) के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 7, 5 और 20 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें:  मुकेश कुमार का दलीप ट्रॉफी में कहर 

ये भी पढ़ें:  IND vs BAN टेस्ट में मौका ना मिलने का इस गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में निकाला गुस्सा, इतने विकेट लेकर सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा

team india Mukesh Kumar duleep trophy 2024