IPL 2023 Auction: मिनी ऑक्शन में ऑटो ड्राइवर के बेटे की चमकी किस्मत, 3 टीमों की भिड़ंत में हाथ लगी 5.50 करोड़ की रकम

Published - 23 Dec 2022, 01:48 PM

IPL 2023 Auction: मिनी ऑक्शन में ऑटो ड्राइवर के बेटे की चमकी किस्मत, 3 टीमों की भिड़ंत में हाथ लगी 5....

घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाने वाले मुकेश यादव (Mukesh Kumar) के लिए कोच्चि में जारी में ऑक्शन में लंबी बिडिंग वॉर देखने को मिली है। आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजियों ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। लेकिन अंत में बाजी दिल्ली कैपिटल्स ने मार ली। डीसी ने मुकेश के तय बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा कीमत चुकाकर उनको अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। जिसके बाद अब आईपीएल 2023 में मुकेश डीसी की जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

Mukesh Kumar को खरीदने के लिए टीमों के बीच छिड़ी जंग

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

कोच्चि में आयोजित हुई आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में मुकेश कुमार को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच लंबी बिडिंग देखने को मिली। उन्हें खरीदने के लिए तीन टीमों ने दिलचस्पी दिखाई। सीएसके ने उनपर सबसे पहले बोली लगाई, पर वह ज्यादा देर तक इस बिडिंग वॉर में ना टिक सकी। हालांकि दिल्ली शुरुआत से लेकर अंत तक उन्हें खरीदने के लिए उत्सुक दिखाई दी। दिल्ली और चेन्नई के अलावा पंजाब किंग्स भी मुकेश को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए इच्छुक थी। मगर दिल्ली कैपिटल्स ने करोड़ों की रकम देकर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया।

Mukesh Kumar आएंगे दिल्ली की जर्सी में नजर

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार ने पिछले कुछ समय में अपनी कातिलाना गेंदबाजी के बूते सबके दिल में एक अलग जगह हासिल कर ली है। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। वहीं, हाल ही में वह बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। बांग्लादेश की जमीन पर उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की जमकर पिटाई।

उनकी मौजूदा फॉर्म से प्रभावित होकर ही डीसी ने उन पर करोड़ों का दांव खेला है। यह उनका आईपीएल का पहला सीजन है। क्योंकि इससे पहले किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई है। इसी के साथ बता दें कि मुकेश एक ऑटो चालक का बेटा है। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

बेस प्राइस- 20 लाख

मिलने वाली राशि- 5.50 करोड़

खरीदने वाली टीम- दिल्ली कैपिटल्स

Tagged:

indian cricket team team india IPL 2023 Mukesh Kumar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर