Jasprit Bumrah: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में सिर्फ 1 महीना बचा है. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें 5 सितंबर को अपनी टीम का ऐलान करने वाली हैं। इसी दिन भारतीय टीम की घोषणा भी होनी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जगह नहीं मिलेगी. उनकी जगह दूसरे गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाएगा.
World Cup 2023 में Jasprit Bumrah के खेलने पर संशय
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वह हाल ही में पिता बने हैं. इसके चलते उन्होंने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ मैच से ब्रेक ले लिया है। आपको बता दें कि कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एशिया कप 2023 के सभी मैचों से गायब रह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो मुकेश कुमार को जोड़ा जा सकता है। उनकी जगह एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के साथ।
मुकेश कुमार इस वजह से ले सकते हैं जगह
अगर जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर रहते हैं तो मुकेश कुमार उनके अच्छे रिप्लेसमेंट हैं. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चोट के कारण बुमराह ने पिछले 1 साल से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. इस वजह से चयनकर्ता विश्व कप को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहते हैं. इस वजह से वह जसप्रित बुमरा की जगह मुकेश कुमार को ले सकते हैं।
जसप्रित बुमराह और मुकेश कुमार के आँकड़े
अगर हम जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए कुल 162 मैच खेले हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने कुल 30 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 128 विकेट लिए हैं। बुमराह ने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, बुमराह ने फटाफट क्रिकेट में 70 विकेट लिए हैं।
मुकेश कुमार के करियर की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 149 विकेट लिए हैं। लिस्ट-ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट हैं. मुकेश कुमार ने पिछले साल बांग्लादेश ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेला था, उस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में कुल 9 विकेट लिए थे. वहीं इस साल उन्हें आईपीएल में खेलने का भी मौका मिला.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी से रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 3 बड़े रिकॉर्ड