VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज छोड़ शादी के बंधन में बंधे मुकेश कुमार, गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल

Published - 29 Nov 2023, 11:13 AM

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज छोड़ शादी के बंधन में बंधे मुकेश कुमार, गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात...

Mukesh Kumar: फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सीरीज के तीसरे मैच से अपना नाम वापस ले लिया है. तीसरे मैच से पहले उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी. गेंदबाज ने ये फैसला अपनी शादी के चलते लिया था. मंगलवार (28 नवंबर) को उनकी शादी हो गई. तेज गेंदबाज ने दिव्या सिंह के साथ गोरखपुर में सात फेरे लिए हैं. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

दिव्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधे Mukesh Kumar

Image

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)और दिव्या सिंह की सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी. इसके बाद मंगलवार को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. मुकेश और दिव्या एक दूसरे को पहले से जानते हैं. दिव्या सिंह एक साधारण परिवार से आती हैं. दिव्या सिंह छपरा के बनियापुर के बेरूई गांव के रहने वाले सुरेश सिंह की बेटी हैं. खूबसूरती के मामले में दिव्या का कोई जवाब नहीं . शादी में लहंगे में नजर आईं दिव्या किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थीं. दिव्या और मुकेश की शादी के लिए छपरा से भी बड़ी संख्या में लोग गोरखपुर पहुंचे थे. दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश की शादी की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

मुकेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ भोजपुरी गाने पर किया जबरदस्त डांस

आपको बता दें कि शादी की तस्वीरों से पहले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)के संगीत कार्यक्रम के कई वीडियो सामने आए थी, जिसमें वह अपनी पत्नी दिव्या सिंह के साथ भोजपुरी गाने पर खूब डांस कर रहे हैं. दिव्या भी भोजपुरी गानों पर महिलाओं के साथ डांस कर रही हैं.
मालूम हो कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद बिहार के रहने वाले तेज गेंदबाज को 2023 में आईपीएल में दिल्ली की टीम में शामिल होने का मौका भी मिला. इसके बाद मुकेश को राष्ट्रीय टीम के लिए मौके मिलने लगे. पिछले कुछ सीरीज से मुकेश को भारतीय टीम की टी20 टीम के सदस्य के तौर पर देखा जा रहा है. उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिला. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी किया.

मुकेश कुमार का करियर

गौरतलब है कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 1 टेस्ट, 3 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 2, वनडे में 4 और टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार ने 10 आईपीएल खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.57 की औसत से 7 विकेट लिए हैं. मुकेश ने 2023 में ही आईपीएल डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें: इस भारतीय ऑल राउंडर पर CSK लगाएगी 13 करोड़ की बोली, अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी, लिया हैरान कर देने वाला नाम

Tagged:

team india Mukesh Kumar
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर