Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. बिहार में जन्मे मुकेश कुमार को 2023 आईपीएल की नीलामी में दिल्ली फ्रैंचाइजी ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुकेश कुमार ने 2023 में आईपीएल में डेब्यू किया और अपने आईपीएल करियर में अब तक 20 मैच खेले हैं और 10.44 रन की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट ले चुके हैं. आइए मुकेश कुमार के आईपीएल करियर पर एक नजर डालते हैं.

मुकेश कुमार का आईपीएल करियर (2023-24)

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद, मुकेश कुमार को आईपीएल 2023 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उस साल किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली थी. उन्होंने 1 अप्रैल 2023 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. 2023 सीजन में मुकेश ने 10 मैच खेले और 10.52 इकोनॉमी रेट से 7 विकेट हासिल किए. अगले सीजन दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें उसी कीमत पर रिटेन किया.

2024 आईपीएल में मुकेश ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और 10 मैचों में 10.37 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि, मुकेश कुमार ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 20 मैच खेले हैं और 10.44 रन की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़ा 3/14 है.

बॉलिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच गेंद रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट बेस्ट
2024 10 213 368 17 21.65 10.37 3/14
2023 10 186 326 7 46.57 10.52 2/30
कुल 20 399 694 24 28.92 10.44 3/14

बैटिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
2024 10 3 3 3.00 33.33 0 0 0 0
2023 10 7 6* 77.78 0 0 0 0
कुल 20 10 6* 10.00 55.56 0 0 0 0

मुकेश कुमार आईपीएल नीलामी कीमत

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

मुकेश कुमार को 2023 आईपीएल मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. 2024 आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें समान राशि (5.50 करोड़) में रिटेन किया.

वर्ष टीम कीमत
2023 दिल्ली कैपिटल्स 5.50 करोड़ रुपये
2024 दिल्ली कैपिटल्स 5.50 करोड़ रुपये

आईपीएल में मुकेश कुमार के रिकॉर्ड

मुकेश कुमार ने आईपीएल में अब तक सिर्फ दो सीजन खेले हैं और अभी टूर्नामेंट में कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है.

Tagged:

मुकेश कुमार आईपीएलFAQs:

मुकेश कुमार आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.

मुकेश कुमार ने आईपीएल में कब डेब्यू किया?

मुकेश कुमार ने 1 अप्रैल 2023 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.

मुकेश कुमार ने आईपीएल में कितने विकेट लिए हैं?

मुकेश कुमार ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 20 मैच खेले हैं और 10.44 रन की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट लिए हैं.

मुकेश कुमार की आईपीएल प्राइस कितनी है?

मुकेश कुमार को 2023 आईपीएल मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था और 2024 आईपीएल सीजन के लिए समान राशि (5.50 करोड़) में रिटेन किया. 

मुकेश कुमार की बॉलिंग स्पीड क्या है?

भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की औसत बॉलिंग स्पीड 140 kmph है.