T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, मोहम्मद शमी के बाद अब ये स्टार गेंदबाज भी हुआ चोटिल

Published - 03 Apr 2024, 02:49 PM

T20 World Cup 2024 से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, मोहम्मद शमी के बाद अब ये स्टार गेंदबाज भी हु...

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में होने वाला है. इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है. विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से बाहर हो चुके हैं.

शमी का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. वे टीम के लिए जसप्रीत बुमराह जैसे ही अहम हैं. शमी की इंजरी के बाद उनके विकल्प के रुप में जिस गेंदबाज का नाम सबसे आगे चल रहा था वो भी इंजर्ड हो गया है. भारतीय टीम के लिए ये दोहरा झटका है.

ये गेंदबाज हुआ इंजर्ड

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का चयन आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाना है.
  • इसी वजह से वे तमाम खिलाड़ी जिनकी हल्की संभावना भी विश्व कप टीम में चयनित होने की है वे कड़ी मेहनत और अच्छे प्रदर्शन पर जोर दे रहे हैं.
  • इसी क्रम में वे इंजर्ड भी हो रहे हैं. विश्व कप के लिए बेहद अहम और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भी इंजर्ड हो गए हैं.
  • इंजरी की वजह से मुकेश दिल्ली और कोलकाता मैच में नहीं खेल रहे हें.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन की मजबूरी बना 11.75 करोड़ का ये खिलाड़ी, गुजरात के खिलाफ प्लेइंग-XI बनाना हुआ भारी, जानिए किसे मिलेगी जगह

इंजरी के बावजूद जिताया पिछला मैच

  • रिपोर्टों के मुताबिक मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) सीएसके के खिलाफ दिल्ली वाले मैच में ही इंजर्ड थे लेकिन वे टीम के लिए अपनी इंजरी को नजरअंदाज करते हुए खेले और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
  • बता दें कि सीएसके के खिलाफ मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
  • उनके ये आंकड़े और भी अहम इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने की थी.
  • मुकेश के इस स्पेल की वजह से ही दिल्ली 192 के लक्ष्य का पीछा कर रही सीएसके को 171 पर रोक सकी थी.

T20 World Cup 2024: शमी के विकल्प हो सकते हैं

  • मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का अंतराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं है. वे अगस्त 2023 से ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं और तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं.
  • इस छोटे समय में उन्होंने अपनी पहचान एक चालाक गेंदबाज के रुप में बनाई है जो कम स्पीड के बावजूद बल्लेबाजों के लिए बेहद घातक है.
  • आर अश्विन ने मुकेश कुमार को भारत का अगला शमी बताया था. शमी इंजरी की वजह से विश्व कप (T20 World Cup 2024) से बाहर हो चुके हैं.
  • ऐसे में मुकेश कुमार का नाम उनके विकल्प के रुप में काफी आगे है. वे वेस्टइंडीज में खेल भी चुके हैं. लेकिन अगर वे इंजर्ड होते हैं तो भारतीय टीम के लिए चिंता की बात हो सकती है.
  • बता दें कि मुकेश कुमार 3 टेस्ट में 7, 6 वनडे में 5 और 14 टी 20 में 12 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- “सैलरी तो मिल रही है लेकिन”, ग्लेन मैक्सवेल को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, IPL 2024 में इस वजह से हो रहे हैं फ्लॉप!

Tagged:

team india T20 World Cup 2024 Mukesh Kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.