एक नंबर का पर्ची खिलाड़ी है यह गेंदबाज, जुगाड़ लगाकर टीम में पक्की की जगह, रोहित-द्रविड़ के लिए भी बाहर करना होगा मुश्किल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) ने दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन कर 106 रन से मैच पर कब्जा किया। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रयास से भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। इस बीच एक गेंदबाजों ने अपनी फ्लॉप बॉलिंग से दर्शकों को काफी निराश किया। इसके बावजूद अब राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा इस गेंदबाज को टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखा पाएंगे। महज एक विकेट लेकर इस गेंदबाज ने अगले कई मुकाबलों के लिए टीम (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली है। आखिर क्या है इसके पीछे का पूरा माजरा, आइये जानते हैं।

इस फ्लॉप गेंदबाज को Team India से बाहर करना हुआ मुश्किल!

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इन दोनों ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब तंग किया। हालांकि, इस बीच तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भारत के लिए महंगे साबित हुए।

दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह मौका दिया गया, जिसका फायदा उठाने में वह नाकाम रहें। पहली पारी में मुकेश कुमार के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी, जबकि दूसरे पारी में उन्होंने शोएब बशीर को पवेलीयन वापसी भेजा और इसी के बूते टीम (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

जुगाड़ लगाकर Team India में पक्की की जगह

Team India

दरअसल, दूसरे मैच की दूसरी पारी के दौरान निचले क्रम के बल्लेबाज टॉम हार्टले ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन उन्हें जरूरत थी तो एक अच्छी साझेदारी की, जोकि उनको नहीं मिल सकी। बेन फोक्स के 36 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए शोएब बशीर आए।

हालांकि, मुकेश कुमार ने उन्हें क्रीज पर जमने का मौका तक नहीं दिया और केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ इंग्लैंड ने 281 रन पर अपना नौवां विकेट खो दिया। मैच के अहम मोड़ पर शोएब बशीर का विकेट लेने वाले मुकेश कुमार ने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बचा ली है।

इस धाकड़ गेंदबाज की खाएगा जगह!

 team india

गौरतलब है कि हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि काम के बोझ के चलते आगामी मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह टीम में मुकेश कुमार ले सकते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी टीम  (Team India) में मौजूदगी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

लेकिन अब दूसरे मैच की दूसरी पारी में एक विकेट झटका मुकेश कुमार ने अगले कुछ मुकाबलों के लिए टीम में अपनी जगह बना ली है। मुकेश कुमार के पिछले दस मुकाबलों के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंए 12 पारियों में सिर्फ 9 ही विकेट झटकाई है। पांच पारियों में उन्हें खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुकेश कुमार को कब तक टीम प्रबंधन का समर्थन मिलता है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india Rohit Sharma indian cricket team Ind vs Eng Mukesh Kumar