Mukesh Kumar के खिलाफ BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, दिल्ली कैपिटल्स के हारने के बाद भी जख्म पर रगड़ा नमक

Published - 22 May 2025, 01:03 PM | Updated - 22 May 2025, 01:06 PM

mukesh kumar , Delhi Capitals , BCCI ,

Mukesh Kumar : दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार स्वीकार करनी पड़ी। इसके बाद टूर्नामेंट से उनका सफर खत्म हो गया। हार के बाद दिल्ली को दोहरा झटका लगा है। दरअसल, BCCI ने उनके गेंदबाज मुकेश कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन पर और जुर्माना लगाया गया है। अब उन पर यह जुर्माना क्यों लगाया गया है। आइए जानते हैं

Mukesh Kumar के खिलाफ BCCI ने की बड़ी कार्रवाई

Mukesh Kumar

डीसी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर बुधवार 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद आईपीएल द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। मुकेश पर अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

इसके साथ ही मुंबई इंडियंस से हारने के बाद उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया। अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग का दुरुपयोग" से संबंधित है।

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मुकेश दोषी पाए जाएंगे

गुरुवार, 22 मई को आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, डीसी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)ने मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है। ऐसे मामलों में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी माना जाता है। आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया। मुकेश ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया।

मुंबई के खिलाफ मुकेश कुमार का मैच बुरे सपने जैसा रहा

इसके अलावा, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच उनके लिए बुरे सपने जैसा रहा। खासकर उनका आखिरी ओवर बेहद खराब रहा, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए। ऐसे में यह ओवर खेल का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

तेज गेंदबाज को टी. नटराजन की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो कि कैपिटल्स के लिए महत्वपूर्ण मैच था, क्योंकि प्ले-ऑफ क्वालीफिकेशन लाइन पर था। लेकिन उन्होंने बेहद खराब गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

ये भी पढिए : मुंबई से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्ली, तो कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाए ये बहाने

Tagged:

bcci Delhi Capitals Mukesh Kumar mi vs dc INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.