Ajit Agarkar: अजीत अगरकर ने हाल ही में आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा की है. मुख्य चयनकर्ता ने आगामी टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में 18 खिलाड़ियों का चयन किया है. इनमें से 17 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में रखा गया है, जबकि 1 खिलाड़ी को बैकअप के तौर पर टीम में जोड़ा गया है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पर एक खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप लग रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
Ajit Agarkar ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज
दरअसल, वह जिस खिलाड़ी की बात कर रही है वह कोई और नहीं बल्कि मुकेश कुमार है. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को आगामी टूर्नामेंट में जगह मिलेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
प्रसिद्ध कृष्णा को दिया मौका
अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने मुकेश कुमार की जगह आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया में प्रसिद्ध को मोका दिया है. बता दें कि कृष्णा लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर थे. हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है. वापसी पर कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की.
इसके अलावा बता दें कि कृष्णा का वनडे प्रदर्शन काफी शानदार है. उन्होंने 14 वनडे मैचों में 25 विकेट लिए हैं. उनकी शानदार गेंदबाजी ने मुकेश कुमार के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है. इस वजह से कृष्णा चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन गए.
मुकेश कुमार का वेस्टइंडीज दौरा रहा था शानदार
बिहार के रहने वाले और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश कुमार का वेस्टइंडीज दौरा शानदार रहा और उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर 1 टेस्ट में 2 विकेट, 3 वनडे में 4 विकेट और 5 टी20 में 3 विकेट लिए.