Jasprit Bumrah: टीम इंडिया इस वक्त आयरलैंड दौरे पर है, जहां आयरिश टीम और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला खेला जा चुका है. शुक्रवार को डबलिन में खेले गए वर्षा बाधित पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2 रन से हरा दिया.
मालूम हो कि इस सीरीज में टीम की कप्तानी लगभग एक साल से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 327 दिन बाद मैदान पर वापसी की. उनकी वापसी अद्भुत थी. हालांकि, बुमराह की वापसी से एक गेंदबाज का करियर खतरे में पड़ गया है.
Jasprit Bumrah की वजह से संकट में मुकेश कुमार का करियर!
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2 विकेट लिए. उन्होंने ये कारनामा एक ही ओवर में किया. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में पहला ओवर फेंकने आये. ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने आयरिश बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक और विकेट लिया. इस तरह यॉर्कर किंग ने शानदार वापसी की. लेकिन बुमराह की वापसी से एक तेज गेंदबाज का करियर खतरे में पड़ गया है. बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुकेश कुमार हैं.
मुकेश कुमार को मौके मिलना मुश्किल है
ऐसे में माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी के बाद मुकेश कुमार का करियर खतरे में पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड कप 2023 के लिए फिक्स किया गया था. वहीं, बुमराह की जगह तो लगभग पक्की थी.
लेकिन उनकी चोट को लेकर संशय बना हुआ था, जो आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में दूर हो गया। तो जब वह वापस आ गया है. ऐसे में मुकेश कुमार को टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. आयरलैंड के खिलाफ आगामी मुकाबलों की बात करें तो मुकेश को शायद ही मौका मिले. उनकी जगह टीम मैनेजर प्रसिद्ध कृष्णा भी होंगे.
मुकेश कुमार का करियर
बिहार के गोपालगंज से आने वाले और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश कुमार के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए वेस्टइंडीज दौरे पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मुकेश ने टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर 1 टेस्ट में 2 विकेट, 3 वनडे में 4 विकेट और 5 टी20 में 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग