मोहम्मद शमी के करियर का हुआ अंत! वर्ल्ड कप 2023 में 29 साल का ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, भारत को बनाएगा चैंपियन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
मोहम्मद शमी के करियर का हुआ अंत! World Cup 2023 में 29 साल का ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, भारत को बनाएगा चैंपियन

World Cup 2023: भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान बीसीसीआई द्वारा आराम दिया गया है. उनकी जगह बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए एक युवा तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में मौका दिया था. टेस्ट और वनडे में अपने प्रदर्शन से इस गेंदबाज ने जहां विश्व कप के  लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है.

इस गेंदबाज ने साबित की अपनी क्षमता

Mukesh Kumar Mukesh Kumar

IPL 2023 से पहले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को बतौर तेज गेंदबाज कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा. मुकेश कुमार के प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों ही फॉर्मेट में शामिल किया गया. टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में इस गेंदबाज ने अपनी क्षमता साबित कर दी. खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में 3 विकेट लेकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. टी 20 में भी संभवत: उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा क्योंकि IPL उनकी क्षमता देखी जा चुकी है.

विश्व कप के लिए मजबूत दावेदारी

Mukesh Kumar Mukesh Kumar

मुकेश कुमार ने जिस तरह का प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौरे पर किया है उसे देखते हुए एशिया कप और विश्व कप (World Cup 2023) के लिए उनका चयन तय माना जा रहा है. टीम इंडिया को मुकेश कुमार जैसे ही एक तेज गेंदबाज की जरुरत थी जो नया हो और जिसके बारे में विपक्षी टीम को ज्यादा न पता हो. मुकेश कुमार अभी नए हैं और प्रभावी हैं. उनके खिलाफ विपक्षी टीमों के लिए रणनीति बनाना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए उनका चयन विश्व कप में हो सकता है.

मोहम्मद शमी का करियर हो सकता है समाप्त

Mohammed Shami Mohammed Shami

विश्व कप (World Cup 2023) के लिए जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में निश्चित रुप से लौटेंगे साथ ही मोहम्मद सिराज की जगह भी निश्चित है. ऐसे में अगर मुकेश कुमार का चयन होता है तो फिर मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से बाहर किया जाता है. मोहम्मद शमी सितंबर में 33 साल के हो जाएंगे. अगर उन्हें विश्व कप में जगह नहीं मिलती है तो फिर उनका करियर समाप्त हो सकता है क्योंकि उसके बाद टीम इंडिया युवा  खिलाड़ियों की तरफ देखेगी.

ये भी पढ़ें- सीरीज जीतकर घमंड में चूर हुए हार्दिक पांड्या, वेस्टइंडीज बोर्ड की गरीबी का उड़ाया मजाक, कह डाली चुभने वाली बातें

Mohammed Shami World Cup 2023 Mukesh Kumar