रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बैजबॉल की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। पहला मुकाबला गंवाने के बाद मेजबान टीम ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की। इस प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया सीरीज पर 2-1 से बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। वहीं, अब सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जाएगा, जोकि निर्णायक मुकाबला साबित हो सकता है। लेकिन इससे पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। चौथे मैच (IND vs ENG) चौथे मैच के लिए टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जिसने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से दर्शकों को निराश कर दिया था।
Rohit Sharma की सेना को हरवा देगा यह खिलाड़ी जीता हुआ मैच!
रांची में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेलना है। दूसरा और तीसरा मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीरीज में 2-1 बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में रांची टेस्ट मैच अपने नाम कर टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लड़ा।
स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चौथे मैच से बाहर हो गए हैं। धाकड़ गेंदबाज का कार्यभार मैनेज करने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। जस्सी को रिलीज कर देने के बाद बीसीसीआई ने टीम में 30 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को जगह दी है। हालांकि, उन्हें टीम में शामिल कर भारतीय बोर्ड ने टीम प्रबंधन और रोहित शर्मा की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
फ्लॉप रहा है प्रदर्शन
दरअसल, मुकेश कुमार इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए टीम में जगह दी गई थी। मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। लेकिन वह अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरने में नाकाम रहें। पूरे मुकाबले वह विकेट निकालने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। हालांकि, दूसरी पारी में शोएब बशीर को आउट कर उन्होंने एक सफलता हासिल की।
मुकेश कुमार ने अपने डेब्यू मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, मगर इसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अगर उनके पिछले दस मैच के आंकड़ों के बारे में बात की जाए तो वह 12 पारियों में सिर्फ 9 विकेट ही ले सके हैं। वहीं, तीन टेस्ट मैच की छह पारियों में उनके नाम सात विकेट दर्ज हैं। लिहाजा, इस प्रदर्शन के बाद वह चौथे टेस्ट मैच में वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां