मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी, अगले टूर्नामेंट के लिए टीम में बोर्ड ने दी खूंखार तेज गेंदबाजों को जगह
Published - 08 Aug 2025, 11:15 AM | Updated - 08 Aug 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Akash deep : इंग्लैंड दौरे के बाद, भारतीय खिलाड़ी फिलहाल अपने स्वदेश लौट चुकी है। लेकिन 28 अगस्त से फिर से भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट टूर्नामेंट के लिए मैदान पर लौटना होगा। दरअसल, 28 अगस्त से घरेलू टूर्नामेंट का सीजन शुरू हो रहा है। इसका पहला आयोजन दलीप ट्रॉफी होने वाला है।
इस आयोजन के लिए बोर्ड ने खतरनाक गेंदबाजी तिकड़ी मुकेश कुमार, आकाश दीप (Akash Deep) और मोहम्मद शमी को एक ही टीम में रखा है, जो बाकी टीमों के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं। अब सबसे पहले जानते हैं कि किस टीम में इन्हें एक साथ स्क्वॉड में चुना गया है।
Akash deep, शमी और मुकेश को मिला मौका
दरअसल, दलीप ट्रॉफी के लिए पांच टीमों की घोषणा की गई है। नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल में कप्तान समेत 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें कुछ भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों समेत ज्यादातर घरेलू खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
अगर सबसे खतरनाक गेंदबाजी की बात करें, तो वह सबसे खतरनाक ईस्ट जोन के साथ है। इस टीम में मोहम्मद शमी, आकाश दीप (Akash Deep) और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली भारतीय गेंदबाज़ हैं।
आकाश दीप का हालिया प्रदर्शन रहा है प्रभावशाली
बता दें कि मुकेश और शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन आकाश दीप (Akash Deep) को हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था, जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 36 की औसत और 4 की इकॉनमी से कुल 13 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 99 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।
उन्होंने इस दौरे पर भारत के लिए दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत के लिए 3 मैच खेले, जिनमें से टीम इंडिया ने 2 मैच जीते। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि लाल गेंद के प्रारूप में आकाश दीप कितने खतरनाक साबित रहे हैं।
अगर शमी फिटनेस हासिल कर लेते हैं, तो...
आकाश दीप (Akash Deep) के अलावा अगर मोहम्मद शमी और मुकेश की बात करें, तो शमी ने लंबे समय से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। क्योंकि चोट के बाद वह अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए हैं। लेकिन दलीप ट्रॉफी में उनके पास अपनी फिटनेस साबित करने का सही मौका है।
ऐसे में अगर शमी दलीप ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं और अपनी लय में आ जाते हैं, तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शमी विरोधी टीम के लिए कितने घातक साबित हो सकते हैं।
यहाँ देखें प्रदर्शन
शमी ने भारत के लिए 64 मैच खेले हैं और 3.3 की इकॉनमी और 27 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 229 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा 12 बार किया है। उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा 6 बार किया है।
मुकेश कुमार भी अपनी स्विंग से बल्लेबाज़ों को करते हैं परेशान
मुकेश कुमार की बात करें तो वो बेशक टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन उनकी हवा में स्विंग होती गेंद बल्लेबाज़ों को खूब परेशान करती है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए हैं। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है। वो एक शानदार गेंदबाज़ हैं और आकाश दीप (Akash Deep) और शमी के साथ मिलकर बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाने वाले हैं।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की टीम
इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप(Akashdeep) , मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।
ये भी पढिए : सूर्या, शुभमन, अभिषेक, श्रेयस, हार्दिक, बुमराह... UAE में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर