SRH के चंगुल से मैच निकाल लाए मुकेश चौधरी, बेहतरीन गेंदबाजी करके CSK की झोली में डाल दिया मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम इंडिया में होगी 150KMPH की स्पीड वाले इन 3 गेंदबाजों की एंट्री, एक तोड़ेगा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

Mukesh Choudhary: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद  के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 46वां मैच मुंबई के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदशन काफी शानदार नजर आ रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने दो गेंदों पर हैदराबाद के दो विकेट चटकाए। उन्होंने अभिषेक शर्मा और रहुल त्रिपाठी का विकेट अपने नाम किया।

Mukesh Choudhary बने हैदराबाद पर काल, 2 गेंद पर चटकाए 2 विकेट

MUKESH CHAUDHARY

एमएस धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के छठें ओवर पर मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) के हाथों में गेंद थमाई। ओवर की पहले गेंद पर अभिषेक शर्मा ने एक रन लिए, जिसके बाद स्ट्राइक पर केन विलियमसन आए। उन्होंने भी दूसरी गेंद पर सिंगल किया। ओवर की तीसरी गेंद पर जब अभिषेक शर्मा ने स्ट्राइक पर आए तो उन्होंने इस गेंद पर दो रन लिए।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1520808477777559552

जिसके बाद स्ट्राइक पर अभिषेक शर्मा थे और नॉन स्ट्राइक पर केन विलियमसन। जब मुकेश ने छठें ओवर की पांचवीं गेंद अभिषेक शर्मा को डाली , जो कि एक शॉर्ट गेंद थी, तो शर्मा ने मिड-विकेट के ऊपर से लफ्टेड पुल शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन उनका ये शॉट लग नहीं पाया और प्रिटोरियस ने उनका ये कैच पकड़ लिया। वगिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश ने रहुल को सिमरजीत सिंह के हाथों आउट करवाया। रहुल त्रिपाठी को मुकेश ने गोल्डन डग पर आउट किया।

हैदराबाद को मिला 203 रनों का लक्ष्य

Ruturaj Gaikwad

टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। छेनाई सुपर किंग्स ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दिलाते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। लेकिन वह आईपीएल 2022 का पहला शतक जड़ने से चूक गए। क्योंकि वह टी नटराजन की गेंद पर 99 रनों पर ही आउट हो गए।

IPL 2022 Mukesh Chaudhry SRH vs CSK SRH vs CSK IPL 2022 SRH vs CSK 2022