शुरूआती मुकाबले के 24 घंटे पहले CSK को लगा बड़ा झटका, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज पूरे IPL 2023 से हुआ बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
CSK को लगा तगड़ा झटका, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज IPL 2023 से हुआ बाहर

GT vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कल यानि 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन का पहला मुकाबला खेलने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत करार है, वहीं इससे पहले 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, पहले मुकाबले में उतरने से लगभग 24 घंटे पहले ही सीएसके का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर हो चुका है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने पिछले साल सुपर किंग्स (CSK) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

CSK का तूफ़ानी गेंदबाज पूरे सीजन से हुआ बाहर

IPL 2023: 3 Young Left-Arm Fast Bowlers Who Could Replace Mukesh Choudhary at CSK

आईपीएल 2023 से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होना लगातार जारी है, खास तौर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इस मामले में दोहरी मार झेलनी पड़ी है। ऑक्शन में न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को सीएसके ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वह चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। इसी कड़ी में अब पिछले साल चेन्नई के लिए संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो के साथ सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) भी आईपीएल 2023 से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं।

साल 2022 में मुकेश ने खेला आखिरी मुकाबला

Who is Mukesh Choudhary IPL 2022: कौन है डेब्यू करने वाले मुकेश चौधरी? CSK के लिए थे नेट बॉलर, अब बदली किस्मत - IPL 2022 AajTak

गौरतलब है कि मुकेश (Mukesh Choudhary) ने घरेलू क्रिकेट में आखिरी मुकाबला दिसंबर 2022 में खेला था, इसके बाद से वह लगातार नैशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे। कुछ दिन पहले खबर थी कि वह आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में अनुपलब्ध हो सकते हैं।

लेकिन अब खबर है कि उन्हें आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से ही बाहर कर दिया गया है। चेन्नई की ओर से अबतक उनके रिप्लेसमेंट को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना जारी नहीं की गई है। मुकेश का ना होना फ्रेंचाईजी (CSK) के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल 13 मुकाबलों में 16 विकेट अपने नाम किए थे।

IPL 2023 के लिए CSK का दल

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, अबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, के भगत वर्मा, राजवर्धन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला और अजय मंडल।

यह भी पढ़ेंबेन स्टोक्स की होगी एंट्री तो, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज होगा बाहर, पहले मुकाबले में ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

csk GT vs CSK Mukesh Choudhary