Mukesh Choudhary: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोचक मुकाबला खेला गया. जिसमें आखिरी गेंद पर विश्व के महान फिनिशर एमएस धोनी ने चौका जड़कर चेन्नई को मैच जितवाया. एमआई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में चेन्नई को 156 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऐसे में चेन्नई की जीत के हीरो रहे लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary), जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की.
Mukesh Choudhary बने "प्लेयर ऑफ़ द मैच"
आपको बता दें कि अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से आग उगली है. मुकेश ने मैच के पहले ओवर में ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन को अपना शिकार बनाया था. वहीं इसके बाद आक्रामक डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट भी मुकेश ने ही चटकाया था.
इस गेंदबाज़ ने पॉवरप्ले में बहुत ही गज़ब की गेंदबाज़ी की और सबका ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया. ग़ौरतलब है कि चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने चौधरी का 4 ओवर का कोटा पूरा नहीं करवाया. ऐसे में इस गेंदबाज़ ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 6.30 की लाजवाब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते इन्हें मैच के बाद "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. साथ ही मैच के बाद मुकेश ने खुद को लेकर बहुत बड़ा खुलासा भी किया है.
मुकेश चौधरी ने किया बड़ा खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग यूनिट में इस साल अहम भूमिका निभा रहे मुकेश चौधरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद बताया है कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि वो क्रिकेट खेलेंगे. मुकेश (Mukesh Choudhary) ने कहा,
"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं क्रिकेट खेलूंगा. पुणे के बोर्डिंग स्कूल में था, हमे एक घंटे का स्पोर्ट्स पीरियड मिलता था और मैं वहां हर तरह के खेल खेला करता था. क्रिकेट खेलने की कोशिश की और उसमें अच्छा लग रहा था. पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी जहां मुझे तीन ओवर करने हैं. वास्तव में कोई दबाव नहीं है, अपने आस-पास इतने बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने से सारा दबाव अपने आप दूर हो जाता है. मैं बस एक अच्छा समय बिताना चाहता हूं और खुद का आनंद लेना चाहता हूं."