सकारिया से लेकर मुकेश तक....ऑस्ट्रेलिया के T20 टूर्नामेंट में धूम मचाएंगे IPL सेंसेशन बॉलर्स

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mukesh Choudhary

भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Mukesh Choudhary और Chetan Sakariya को 14 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एक टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए अनुबंधित किया गया है। सकारिया और चौधरी दोनों ने अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया है। सकारिया और चौधरी दोनों ने अतीत में क्रमशः इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया और एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच एक एक्सचेंज प्रोग्राम के हिस्से के रूप में ब्रिस्बेन में समय बिताएंगे।

Mukesh Choudhary-Chetan Sakariya आएंगे इस टी20 टूर्नामेंट में खेलते नजर

Mukesh Choudhary - Chetan Sakariya

दरअसल, अगले महीने यानी अगस्त से ऑस्ट्रेलिया में एक टी20 टूर्नामेंट खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में टी20 मैक्स टूर्नामेंट का ओपनिंग सीजन शुरू होने वाला है। दोनों खिलाड़ी एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ब्रिस्बेन में समय बिताएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा,

" 'एमआरएफ पेस फाउंडेशन' और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच खिलाड़ियों और कोचिंग का आदान-प्रदान लगभग 20 सालों से चल रहा है। यह पिछले कुछ सालों में कोरोना वायरस के कारण रुका था लेकिन इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के साथ फिर से शुरू हो रहा है।"

Mukesh Choudhary इस टीम की तरफ से आएंगे खेलते हुए नजर

Mukesh Choudhary

सकारिया ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे और टी20I डेब्यू किया था, जबकि चौधरी (Mukesh Choudhary) ने इस साल के आईपीएल में सीएसके में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। सकारिया ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट में सनशाइन कोस्ट के लिए खेलेंगे, जबकि 26 वर्षीय चौधरी विन्नम-मनली का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टूर्नामेंट में भाग लेने के अलावा, दोनों भारतीय गेंदबाज 'बूपा नेशनल क्रिकेट सेंटर' में ट्रेनिंग करेंगे और 'क्वींसलैंड बुल्स' प्री-सीज़न तैयारियों में भी शामिल होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अगस्त से होगा और आखिरी मुकाबला 4 सितंबर को खेला जाएगा। इसका फाइनल मुकाबला एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा।

Chetan Sakariya Mukesh Chaudhary