VIDEO: मुकेश चौधरी ने 2 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच, यहां देखिए कैसे हारा हुआ मैच जीत गई CSK

author-image
Shilpi Sharma
New Update
mukesh chaudhary took 2 wickets in one over to change the game for csk

Mukesh Choudhary: आईपीएल 2022 के 46वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में सबसे बड़ी भूमिका मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) की रही. इस मुकाबले में ना सिर्फ पिछली हार का सीएसके ने एसआरएच से बदला लिया बल्कि जीत के साथ ही प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस मुकाबले का रोमांच सातवें आसमान पर था और सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरूआत के साथ ही जीत की दस्तक दे दी थी. लेकिन, मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) सीएसके के लिए संकटमोचन साबित हुए 2 गेंदों में मैच का रूथ पलट दिया.

जब सीएसके के फैंस के दिलों की बढ़ गई थी धड़कन तब हुआ कुछ ऐसा

Mukesh Choudhary

हैदराबाद के खिलाफ 13 रन से जीत दर्ज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की उम्मीद को बरकरारा रखा है.  चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 189 रन ही बना सकी. हालांकि, जब हैदराबाद ने रन चेज़ करना शुरू किया था तब सीएसके बैकफुट पर नज़र आ रही थी. क्योंकि हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आतिशी अंदाज में शुरूआत की थी.

इस मुकाबले में एक समय ऐसा भी था जब हैदराबाद की गाड़ी शताब्दी एक्स्प्रेस की तरह भागती हुई दिखाई दे रही थी. पावरप्ले के 5 ओवर में ही बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने 52 रन जोड़ लिए थे. इसके बाद तो सीएसके के फैंस की भी धड़कनें बढ़ रही थीं कि मैच में क्या होगा. इसी बीच मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने पूरा समीकरण ही बदल दिया और नजारा चेन्नई के पक्ष में दिखा.

धोनी की रणनीति और चौधरी की गेंदबाजी ने पलट दिया मैच

 mukesh choudhary bags two in one over

दरअसल जब चेन्नई के गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी तब एक बार फिर कैप्टन कूल ने अपनी रणनीति से विरोधियों को मात दी. उन्होंने छठे ओवर की जिम्मेदारी युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) को दी. फिर क्या था उन्होंने अपना काम इसी ओवर में ही कर दिया और सीएसके के हाथ से निकले मैच को फिर से अपनी टीम के पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया.

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने छठे ओवर में दो गेंदों में जो किया हैदराबाद की टीम उससे पूरे 14 ओवरों तक नहीं उबर सकी.  उन्होंने भले ही अपने कोटे के चार ओवर में 46 रन लुटाए. लेकिन, उन्होंने इन 24 गेंदों में 4 बड़े विकेट लिए और ये सुनिश्चित कर दिया कि चेन्नई की टीम अपनी तीसरी जीत तो हासिल करेगी ही साथ ही प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी बरकरार रखेगी.

IPL 2022 Mukesh Chaudhry CSK vs SRH 2022