Mujeeb Ur Rahman: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन आज यानि 23 दिसंबर को कोची में किया जा रहा है. जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नज़र आ रही है. वहीं अफगानिस्तान के युवा स्टार गेंदबाज़ मुजीब उर रहमान को पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था. जिसके चलते उन्होंने (Mujeeb Ur Rahman) आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज करवाया था. वहीं अब उनमें इस साल किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके चलते वह अनसोल्ड रहे हैं.
नीलामी में अनसोल्ड रहे Mujeb Ur Rahman
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं. उनमें 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाई. रहमान को किसी ने नीलामी के दौरान उनके बेस प्राइस जितनी रकम भी नहीं दी. वह एक मिस्ट्री स्पिनर हैं. उनको आईपीएल में काफी सफलता भी मिली है.
मुजीब उर रहमान ने अपना पहला आईपीएल मैच साल 2018 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेला था. जिसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया. मुजीब की गेंदों को समझना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है. बड़े-बड़े बल्लेबाज़ उनकी गेंदबाज़ी के सामने गच्चा खाते हुए नज़र आए हैं.
कुछ ऐसा रहा है अब तक आईपीएल करियर
21 वर्षीय अफगान स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने अब तक आईपीएल में कुल 19 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8.18 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 19 विकेट झटके हैं. वहीं उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/27 रहा है.
ऐसे में उनकी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी को उनसे काफी ज़्यादा उम्मीदें होंगी. मुजीब (Mujeeb Ur Rahman) मिडिल ओवर में गेंदबाज़ी करने के साथ-साथ पॉवरप्ले में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं. उनका अच्छी इकॉनमी से गेंदबाज़ी करना ही उन्हें दूसरो से अलग बनाता है. बहरहाल, वह आईपीएल 2023 में एक अहम गेंदबाज़ बन सकते थे. लेकिन उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा.