IPL 2024 ऑक्शन में करोड़ों ऐंठने वाले इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने दिया झटका, पूरे सीजन के लिए निकाल फेंका बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
mujeeb ur rahman excluded from the melbourne renegades team bbl due to acb sanctions before ipl 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इस सीजन के लिए नीलामी हाल ही में दुबई में आयोजित की गई थी. नीलामी में कई विदेशी खिलाड़ियों पर करोड़ों की भारी बोली लगी. इस दौरान करोड़ों रुपये की बोली लगाकर अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को भी एक फ्रेंचाइजी ने शामिल किया गया. लेकिन अब सीजन शुरू होने से पहले ही उस फ्रेंचाइजी बड़ा झटका देते हुए, उस खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कि फ्रेंचाइजी ने ऐसा क्यों किया और ये खिलाड़ी कौन हैं?

IPL 2024 से पहले ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजी से बाहर

Mujeeb Ur Rahman

दरअसल 20 ओवर के क्रिकेट लीग मैच पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय हैं। इस मौके पर विभिन्न देशों में 20 ओवर के लीग मैच आयोजित किए जा रहे हैं. जिस तरह भारत में आईपीएल (IPL 2024) को एक त्योहार की तरह मनाया जाता है । उसी तरह बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी लीग मैच आयोजित किए जा रहे हैं।

ऐसे में बिग बैश लीग के नाम से मशहूर बिग बैश क्रिकेट (बीबीएल )ऑस्ट्रेलिया में काफी लोकप्रिय है। इसमें अंतरराष्ट्रीय देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और अपना हुनर ​​दिखा रहे हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान भी ऑस्ट्रेलिया कि इस लीग में खेलते थे। लेकिन उन्हे बीबीएल के मौजूदा सीजन से बाहर कर दिया गया है।

इस वजह से मुजीब उर रहमान को होना पड़ा बाहर

Mujeeb Ur Rahman 200 Wickets in T20

अफगानिस्तान के क्रिकेटर मुजीब उर रहमान मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेले थे। बता दें कि अफगान राष्ट्रीय टीम प्रबंधन ने मुजीबुर रहमान का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी नहीं किया है। इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स टीम प्रबंधन ने उन्हें टीम से हटाने की कार्रवाई की है। मालूम हो हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानी खिलाड़ियों के विदेश में खेलने पर नाराजगी जताई थी। दूसरे शब्दों में, प्रबंधन ने पैसे जुटाने के लिए राष्ट्रीय टीम के बजाय विदेशी लीग में खेलने में रुचि दिखाने के लिए खिलाड़ियों की आलोचना की थी। इस वजह 3 अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलने कि संभावना नहीं है ।

मुजीब उर रहमान समते इन खिलाड़ियों को नहीं मिला एनओसी

गोरतलब हो कि यदि कोई क्रिकेटर विदेशी लीग में खेलना चाहता है, तो उसे संबंधित राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन से अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। लेकिन हाल ही मुजीब उर रहमान , नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने राष्टीय टीम के बजाय विदेशी लीग खेलने कि अधिक रुचि दिखाई तो अफगान बोर्ड ने इन तीनों का नो-ऑब्लिगेशन सर्टिफिकेट जारी करने से इनकार कर दिया । ऐसे में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम मैनेजमेंट ने कार्रवाई करते हुए मुजीबुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया है । ऐसे में अधिक संभावना है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) से भी ये खिलाड़ी बाहर हो सकते है ।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज की टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी बना कप्तान

BBL Mujeeb Ur Rahman Afghanistan Cricket board Melbourne Renegades IPL 2024