अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे मुजीब उर रहमान ने कर दिया कुछ ऐसा, पूरी दुनिया हो गई उनकी कायल, सामने आई बड़ी वजह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
mujeeb ur rahman dedicated his man of the match award to earthquake victims

Mujeeb Ur Rahman: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला गया. इस मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अफगानिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 215 रनों पर सिमेट गई और अफगानिस्तान ने यह मैच 69 रनों से जीत इतिहास रच दिया. इस जीत के हीरो अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) रहे. जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Mujeeb Ur Rahman मैच के बाद फैंस का जीता दिल

publive-image Mujeeb Ur Rahman

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अफगानिस्तान की जीत में अपने प्रदर्शन से चार-चांद लगा दिए. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए. जिसकी वजह से उनकी टीम 284 रनों के स्कोर तक पहुंच सकीं.

वहीं इस स्कोर डिफेंड करते हुए मुजीब उर रहमान ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया. उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुजीब को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने इस अवार्ड को अफागानिस्तान के भूकंप पीड़ितों को समर्पित कर दिया.

भूकंप ने अफगानिस्तान में मचाई थी भारी तबाही

publive-image Earthquake in Afghanistan

अफगानिस्तान में इन दिनों अफरा- तफरी का माहौल है. भूकंप ने लोगों कमर तोड़ दी है. इस आबाद के बाद वहां के शहरी काफी परेशान और बेहाल है, बता दें कि 7 अक्टूबर को भूकंप के  भारी झटके महसूस किए गए थे. जिसने वहां गांव के गांव तबाह कर दिए.

इस विनाशकारी भूकंप से कुछ रिपोर्ट्स में 2 हजार लोगों की मौत, तो कहीं 4 हजार से भी ज्यादा मौतों का दावा किया गया था. राशिद खान अपने फाउंडेशन के जरिए लाचार लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू सूद ने भी राशिद खान की तारीफ की थी. उन्होंने भी उनकी मदद करने की गुहार भी लगाई थी. वहीं अब मुजीब ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपना अवार्ड भूकंप पीड़ितों को समर्पित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की हार पर फूट-फूटकर मैदान में रोने लगा नन्हा फैन, तो अफगानी खिलाड़ी मुजीब ने गले लगाकर करया चुप, VIDEO वायरल

afghanistan cricket team Mujeeb Ur Rahman World Cup 2023 AUS vs AFG