गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप हराने वाले खिलाड़ी के लिए खोला खजाना, इतने करोड़ देकर KKR में किया शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 Auction: गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप हराने वाले खिलाड़ी के लिए खोला खजाना, इतने करोड़ देकर KKR में किया शामिल

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) की नीलामी में फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. जिसका फायदा खिलाड़ियों को हुआ. उन्हें बोली के दौरान उम्मीदों से कई गुना पैसा मिला. इस दौरान पिछले साल अनसोल्ड रहन वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ी मुजीब उर रहमान (Mujeeb UR Rahman) को भी 2024 में खरीददार मिल गया. उन्हें KKR के मेंटॉर गौतम गंभीर ने बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया.

IPL 2024 Auction: मुजीब को मिल ही गया खरीददार

Mujeeb Ur Rahman

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन 19 दिसंबर को दुंबई में किया गया. जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लगी. अफगानिस्तान के युवा स्टार गेंदबाज मुजीब उर रहमान (Mujeeb UR Rahman) को इस बार खरीददार मिल गया है. जबकि वह पहले राउंड में अनसोल्ड रह गए थे.

बता दें कि मुजीब ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स( KKR) ने अफगान खिलाड़ी को उनके बेस प्राइज पर ही खरीद लिया. बता दें कि पिछले साल 2023 में मुजीब को खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. वह अनसोल्ड ही रह गए थे.

मुजीब उर रहमान का आईपीएल करियर

Mujeeb Ur Rahman:

मुजीब उर रहमान (Mujeeb UR Rahman) राशिद खान के बाद मात्र एक ऐसे अफगान खिलाड़ी हैं जो दुनिया की हर लीग में खेल चुके हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस नहीं फ्रेचाइजियों को भी काफी इम्प्रेस किया है. साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में उनकी गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला.

लेकिन मुजीब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का कैच छोड़ दिया था. जिसकी वजह से मैक्सवेल ने 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने पर मजबूर कर दिया था.

बता दें कि मुजीब उर रहमान ने विश्व कप में बल्लेबाजी करने साथ- साथ गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट झटके थे. इसलिए आईपीएल में गंभीर ने उन पर बड़ा दांव खेला. मुजीब ने आईपीएल में कुल 19 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वह इतने ही विकेट लेने में सफल रहे.

यह भी पढ़े:  IPL 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस छीनेगी RCB की सबसे बड़ी ताकत, एक बार फिर टूटेगा बैंगलोर के चैंपियन का सपना

Mujeeb Ur Rahman IPL 2024 Auction