एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शारजाह में खेल जा रहे इस मुकाबले को अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने अपने लिए बेहद ही खास बना दिया है। इस मुकाबले में टीम के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की दो विकेट अपने नाम दर्ज कर एक विशेष उपलब्धि हासिल कर ली। आइए जानते विस्तार में जानते हैं इस बारे में.....
Mujeeb Ur Rahman ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि
बांग्लादेश के खिलाफ मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने बांग्लादेश के मोहम्मद नईम और अनमूल हॉक का विकेट अपने नाम दर्ज किया। उन्होंने पहले नईम को 6 रन पर पवेलियन लौटाया, जबकि अनमूल का विकेट उन्होंने 5 रन पर लिया।
उन्होंने जैसे ही अनमूल को एलबीडब्ल्यू आउट किया वैसे ही टी20 क्रिकेट में उनके खाते में 200 विकेट जमा हो गई। उन्होंने यह उपलब्धि 21 साल 155 दिन की उम्र में की है और इस उम्र के साथ वह यह कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने 20 साल 31 दिन की उम्र में टी 20 क्रिकेट में अपनी 200 विकेट पूरी कर ली थी। इनके अलावा शबाद खान ने यह काम 23 साल 122 उम्र में किया था।
Mujeeb Ur Rahman ने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी
मुजीब रहमान (Mujeeb Ur Rahman) टीम के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के टीम ने चार विकेट गंवाई है। जिसमें से तीन विकेट मुजीब ने हासिल की। उन्होंने पहले नईम को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को दूसरा झटका अनमूल को एलबीडब्ल्यू आउट करके दिया। तीसरा विकेट उन्होंने शाकिब अल हसन को आउट करके लिया। न्यूज लिखे जाने तक मुजीब ने 3 के इकानॉमी से तीन विकेट हासिल कर ली है। वहीं, बांग्लादेश की टीम 54/5 का स्कोर बना पाई है।