कपड़ों के बराबर मिल रही है पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को सैलरी! चीफ ने खुलासा कर मचाई सनसनी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Mudassir Nazar on Pakistan team players salary

Mudassir Nazar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में ज़बरदस्त चल रहा है. पिछले साल यूएई में हुए T20 वर्ल्डकप में भी पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था. वहीं इस बार एशिया कप में भी टीम रनर्स अप रही थी. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट एकेडमी के हेड मुदस्सर नजर (Mudassir Nazar) ने टीम के खिलाड़ी और बोर्ड के स्पोर्ट स्टाफ की सैलरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस समय यह पूरा मामला काफी ज़्यादा चर्चा में है.

Mudassir Nazar ने दिया बड़ा बयान

Pakistan Cricket Team

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट एकेडमी के मुख्य मुदस्सर नजर (Mudassir Nazar) ने पाकिस्तान चैनल से बातचीत करते हुए टीम के बेंच स्ट्रेंथ पर बात कर रहे थे. वहीं जब उनसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सैलरी और टीम के खिलाड़ियों की सैलरी के बारे में सवाल पूछा गया कि सपोर्ट स्टाफ की एक माह की सैलरी 3 करोड़ 30 लाख रूपये है और जबकि खिलाड़ियों की बहुत मन्नतों के बाद सैलरी यहां तक पहुंची है. इस सवाल का जवाब देते हुए नजर ने कहा कि,

"इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटर्स में जो बहुत बड़ा अंतर है, हम उसे कम करने की कोशिश कर रहे हैं. सुविधा के तौर पर देखें तो आयोजक हो या फिर घरेलू क्रिकेट के लिए काम करने वाले बोर्ड के पदाधिकारी सभी की कोशिश मैदान से बाहर की सुविधा देने की है, जिसमें ट्रैवलिंग, कपड़े शामिल हैं.

साथ ही हर साल उनकी फीस भी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. नजर ने उमर अकमल पर भी बड़ा बयान दिया है."

उमर अकमल को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Umar Akmal

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमर अकमल ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर क्रिकेट अकेडमी के हेड मुदस्सर नजर (Mudassir Nazar) ने कहा कि,

"हाई परफॉर्मेंस में वो खिलाड़ी शामिल होते हैं, जो अपने पीक पर हैं या फिर उस तरफ पहुंच रहे हैं और दुर्भाग्य से उमर अकमल लंबे समय से टीम से बाहर हैं. घरेलू क्रिकेट से वापसी का मौका होता है, इसीलिए उसकी भी एक वैल्यू होनी चाहिए. जिससे अगर कोई पेशेवर खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से बाहर होता है तो घरेलू क्रिकेटर्स खेले."

उन्होंने आगे कहा,

"फीस ऐसी होनी चाहिए कि पेशेवर क्रिकेटर्स यहां आए तो उन्हें आर्थिक समस्या से जूझना न पड़े और फॉर्म में आने के बाद नेशनल टीम में लौट सके. घरेलू क्रिकेट से ही खिलाड़ी आ रहे हैं."

Pakistan Cricket Team PCB Pakistan Cricket Board Mudassar Nazar