..... तो इस वजह से बाहर हुए युवराज सिंह टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने खुद किया खुलासा
Published - 16 Aug 2017, 12:56 PM

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि रविवार, 13 अगस्त की देर शाम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी टेंटी मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं द्वारा टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम कर ऐलान कर दिया गया. श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया पांच वनडे और एकमात्र टी ट्वेंटी मुकाबला खेलती हुई दिखाई देंगी.
देखने को मिला साल का सबसे बड़ा बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ सिमित ओवर की श्रृंखला के लिए टीम से स्टार और अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि हालियाँ कुछ समय में युवराज सिंह का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हैं और बल्ले से भी बिलकुल भी नहीं निकले हैं. ऐसा माना जा रहा हैं, युवी के हालियाँ प्रदर्शन को देखते हुए उनके टीम से ड्रॉप किया गया हैं.
मुख्य चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान
युवराज सिंह के टीम के बाहर किये जाने को लेकर हर जगह गुस्सा और खेल प्रेमियों के बीच खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं. सभी का मानना हैं, कि हो ना ही भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को एक और वाजिब मौका सिक्सर किंग युवराज सिंह को देना ही चाहिये था. इस पर मीडिया से बात करते हुए सोमवार, 14 अगस्त को टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने कहा, कि
''क्रिकेट के बाजर में जो भी खबरे और बयानबाजी अनुभवी युवराज सिंह को लेकर की जा रही हैं, वह बिलकुल गलत हैं. युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी ट्वेंटी सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप नहीं, बल्कि आराम दिया गया हैं. टीम के चयन को लेकर हमने एक पॉलिसी शुरू की हैं और इस पॉलिसी के अनुसार आने वाले चार सेर पांच महीनों में हम कुछ चुनिन्दा खिलाड़ियों को परखेंगे.''
विश्व कप पर हैं नज़र
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा, कि ''यह चार से पांच महीनों का समय लगभग यह तस्वीर हमारे और सभी के लिए यह साफ़ कर देंगा, कि आगामी 2019 के विश्व कप के लिए कौन कौन से खिलाड़ी चयन के लिए एकदम फिट बैठते हैं.''
आप सभी को बताते चले, कि 2019 का आगामी विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स की सरजमी पर खेला जायेगा और यदि भारतीय टीम को फिर से एक बार सन 1983 और साल 2011 के विश्व कीर्तिमान को दोहराना हैं, तो एक अच्छी टीम का निर्माण अभी से शुरू कर देना चाहिए.
यह खिलाड़ी लेंगा युवी की जगह
टीम में युवराज सिंह के स्थान पर युवा बल्लेबाज़ मनीष पांडे को टीम में शामिल किया हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल की भी टीम इंडिया में वापसी हुई हैं. एमएस के प्रसाद ने आगे कहा, कि
''श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे, जबकि युवा बल्लेबाज़ के एल राहुल को मध्यक्रम यानी नंबर 4 पर ट्राई किया जायेंगा.''
आप सभी को बता दे, कि दोनों देशों के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला रविवार, 20 अगस्त को दाम्बुला के मैदान पर खेला जायेंगा.