Virat Kohli से अब छिनेगी टेस्ट कप्तानी? MSK प्रसाद ने बताया अंदर की बात
Published - 28 Nov 2021, 07:19 AM

वर्ल्ड क्रिकेट के मशहूर बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. लेकिन, इसके बाद भी उनसे जुड़ी खबरें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. लगातार बाकी फॉर्मेट से उनके कप्तानी छोड़ने की बात सामने आ रही है. इस तरह की खबरें चर्चाओं में है कि वो जल्द ही वनडे फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ देंगे और सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देंगे. लेकिन, इसी बीच बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर रह चुके एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
वनडे की कप्तानी को लेकर पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़ा सुझाव
दरअसल कुछ क्रिकेट विश्लेषकों का कहना है कि भारत को तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाना चाहिए. ऐसे में पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें कम से कम 4 से 5 साल तक टेस्ट कप्तान बने रहना चाहिए. इस बारे में News 18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
‘जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी संभाली तब 2017 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था. उसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा. भारत टेबल टॉपर रहा. सेमीफाइनल में सभी को पता है कि हमें काफी कठिन परिस्थितियों में खेलना पड़ा. वनडे मुकाबला दूसरे दिन तक गया. परिस्थितियां भारत के खिलाफ हो गईं और भारत हार गया. मेरे हिसाब से वनडे में विराट ने शानदार अंदाज में टीम का नेतृत्व किया है.’
इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा,
‘टी20 में जरूर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है. लेकिन, उन्होंने इस फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जाहिर तौर पर अगले साल टी20 वर्ल्ड कप तक भारत को 6-7 वनडे ही खेलने हैं तो अभी मौके लेने की क्या जरूरत है. मुझे लगता है कि इसके लिए उन्हीं को ही वनडे कप्तानी संभालनी चाहिए. इसलिए जो भी कप्तानी को लेकर फैसला लेना है वो अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिए जाएं तो ज्यादा बेहतर होगा.’
जब तक कोई युवा तैयार ना हो टेस्ट कप्तानी में नहीं होना चाहिए बदलाव- एमएसके प्रसाद
टेस्ट कप्तानी पर बात करते हुए पूर्व चयनकर्ता ने कहा,
‘विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी ली है तब से भारत रैंकिंग में टॉप पर रहा है. उनकी कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचे तो उन्होंने गलत क्या किया है. विराट के नेतृत्व में एक अलग ही टेस्ट टीम तैयार हुई है और दुनिया की शीर्ष टीम है. जब टीम उनकी कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है तो आखिर उनसे कप्तानी छीनने की क्या जरूरत है. जब कोई अच्छा नहीं करता है तो उसे हटाने की जरूरत बनती है. ऐसे में विराट को हटाने की क्या जरूरत है.’
आखिर में अपने बयान में एमसके प्रसाद ने कहा,
‘भारत WTC के फाइनल तक पहुंच रहा है. जीते नहीं लेकिन अगर जीत जाते तो फिर ऐसे सवाल ही नहीं खड़े होते. नया मैनेजमेंट आया है लेकिन, अभी विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं और युवा हैं. अगले 3 से 4 साल के बाद जब सेलेक्टर्स सोचें तो लीडर तैयार करिए लेकिन, अभी तो कोई तैयार ही नहीं है. इस वजह से जब भी उप-कप्तान बना रहे हैं तो किसी युवा को बनाकर उनको तैयार किया जाए.’
Tagged:
Virat Kohli india cricket team Virat Kohli ODI captaincy virat kohli test Captaincy msk prasad