'उमरान मलिक को टीम इंडिया में फास्ट ट्रैक करने के बजाए व्यवस्थित प्रक्रिया से मौका देना चाहिए'

author-image
Rahil Sayed
New Update
Umran Malik

Umran Malik: सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़ रफ़्तार की गेंदों से सबको काफी प्रभावित किया है. वह आईपीएल 2022 में लगातार 150 KMPH की गति से गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही श्रीनगर के इस खिलाड़ी ने इस आईपीएल सीज़न की सबसे तेज़ गेंद (157 KMPH) भी डाल दी है. कई पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स मलिक को जल्द से जल्द टीम इंडिया की नीली जर्सी में खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मलिक (Umran Malik को लेकर जल्दबाज़ी करने के लिए मना किया है.

Umran Malik को लेकर एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

MSK Prasad on Umran Malik

आपको बता दें कि पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने 22 वर्षीय घातक तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक के टीम इंडिया में सिलेक्शन को लेकर बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि उमरान (Umran Malik) के सिलेक्शन को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाज़ी करना सही नहीं है. प्रसाद ने कहा कि अगर उन्हें बड़े लेवल पर सफलता नहीं मिली तो वह निराश भी हो सकते हैं. एमएसके प्रसाद ने फेडरल से बातचीत करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि उमरान मलिक को भारतीय टीम में फास्ट ट्रैक करने के बजाय एक व्यवस्थित प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया जाना चाहिए. मुझे पता है कि 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति कभी भी आसान नहीं होती है. लेकिन अगर आप उसे राष्ट्रीय टीम के लिए चुनते हैं और अगर वह अच्छा नहीं करता है, वह निराश हो जाएगा और कहीं का नहीं होगा.''

मोहम्मद सिराज का दिया उदाहरण

Mohammed Siraj

एमएसके प्रसाद ने भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का उदाहरण देते हुए कहा है कि उमरान मलिक (Umran Malik) को रणजी ट्रॉफी का एक पूरा सीज़न खेलना होगा और साथ ही कुछ भारत ए दौरे भी करने होंगे. जो उन्हें मोहम्मद सिराज की तरह एक अच्छे गेंदबाज़ के रूप में उभरने में मदद करेंगे. प्रसाद ने कहा,

"घरेलू क्रिकेट का एक पूरा सीजन और भारत ए के कुछ दौरे उन्हें मोहम्मद सिराज के समान एक अच्छे गेंदबाज के रूप में विकसित करने में मदद करेंगे. अगर उमरान मलिक दो या तीन भारत ए दौरों पर जाता है, तो इससे उसे एक गेंदबाज के रूप में परिपक्व होने में मदद मिलेगी. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले फुल टेस्ट दौरे में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. वह ऐसा कर सकता था क्योंकि उसने रेड बॉल का अनुभव प्राप्त किया था. उसने इंडिया ए के लिए रेड बॉल क्रिकेट में करीब 50 विकेट चटकाए."

इसके अलावा अगर बात करें उमरान (Umran Malik) की तो उन्होंने आईपीएल 2022 में अब तक 15 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि उनकी लाइन और लेंथ इस सीज़न सबसे बड़ी परेशानी रही है. जिसका फायदा भी बल्लेबाज़ों ने खूब उठाया है. उमरान को इंटरनेशनल लेवल पर सफलता हासिल करने के लिए पहले अपनी लाइन और लेंथ में सुधार करना पड़ेगा. क्योंकि अगर वह बड़े स्तर पर कामयाबी हासिल ना कर पाए तो वह इस गेंदबाज़ के आत्मविश्वास को काफी नुकसान पहुंचा सकता है और उन्हें काफी ज़्यादा तोड़ भी सकता है.

indian cricket team msk prasad IPL 2022 Umran malik