MS-W vs MR-W 13th T20 Prediction in Hindi: WBBL में कौन मारेगा बाजी? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम
Published - 15 Nov 2025, 04:18 PM | Updated - 15 Nov 2025, 04:20 PM
Table of Contents
MS-W vs MR-W 13th T20 Prediction: मेलबर्न स्टार्स वूमेन पिछले मैच में टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है और 3 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ मेलबर्न रेनेगेड्स ने 2 मैच जीते हैं और वह 4 अंको के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):
| मैच | मेलबर्न स्टार्स वूमेन ने जीते | मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन ने जीते | ड्रॉ/टाई |
| 10 | 5 | 5 | 0 |
यह भी पढ़ें: AS-W vs PS-W 12th T20 Prediction in Hindi: कितना बनेगा स्कोर और कौन पलटेगा मैच? पिच, प्लेइंग XI और मैच प्रिडिक्शन
दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:
मेलबर्न स्टार्स वूमेन ने पिछले 5 में से 1 मैच जीता है वही मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।
| मेलबर्न स्टार्स वूमेन | W | L | L | L | L |
| मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन | L | W | W | W | W |
जंक्शन ओवल मेलबर्न में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन मैच जंक्शन ओवन मेलबर्न में भारतीय समय अनुसार सुबह 8:10 बजे खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 50 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 9 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
| Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
| 6 Overs | 41 Runs | 40 Runs |
| 10 Overs | 67 Runs | 71 Runs |
| 15 Overs | 108 Runs | 117 Runs |
| 20 Overs | 151 Runs | 155 Runs |
इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं।
MS-W vs MR-W 13th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
मेग लैनिंग: यह काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं इन्होंने अभी तक 2 पारियों में 150 रन बनाए हैं। पिछले मैच में 90 रन की पारी खेली है। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।
जॉर्जिया वेयरहम: मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। इन्होंने 3 पारियों में 104 रन बनाए हैं।
MS-W vs MR-W 13th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
जॉर्जिया वेयरहम: मेलबर्न की तरफ से इन्होंने सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। यह अभी तक छह विकेट ले चुकी है। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।
टेस फ्लिंटॉफ: मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन के तरफ से दूसरी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज है। यह भी अभी तक 6 विकेट ले चुकी है।
MS-W vs MR-W 13th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?
मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और 2 मैच जीते हैं हालांकि पिछले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ मेलबॉर्न स्टार्स ने पिछले मैच में पहली जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की फॉर्म के आधार पर रेनेगेड्स वूमेन इस मैच में आगे है। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से केवल मेग लैनिंग फार्म में नजर आई है।
मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
मेलबर्न स्टार्स वूमेन: 1. मेग लैनिंग, 2. राइस मैककेना, 3. एमी जोन्स (विकेटकीपर), 4. एनाबेल सदरलैंड (कप्तान), 5. मारिजाने काप्प, 6. डेनिएल गिब्सन, 7. किम गर्थ, 8. साशा मोलोनी, 9. जॉर्जिया प्रेस्टविज, 10. सोफी डे, 11. मैसी गिब्सन
मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन: 1. कोर्टनी वेब (कप्तान), 2. डेविना पेरिन, 3. डिएंड्रा डॉटिन, 4. नाओमी स्टालेनबर्ग, 5. जॉर्जिया वेयरहम, 6. निकोल फाल्टम (विकेटकीपर), 7. टेस फ्लिंटॉफ, 8. एलिस कैप्सी, 9. सारा कोयटे, 10. चारिस बेकर, 11. मिली इलिंगवर्थ
मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:
मेलबर्न स्टार्स वूमेन: मैरिज़ान काप्प, मेग लैनिंग, एमी जोन्स (विकेटकीपर), किम गार्थ, साशा मोलोनी, एनाबेल सदरलैंड (कप्तान), जॉर्जिया प्रेस्टविज, डेनिएल गिब्सन, मैसी गिब्सन, एला हेवर्ड, सोफी डे, राइस मैककेना, सोफी रीड (विकेटकीपर)
मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, डिएंड्रा डॉटिन, कोर्टनी वेब (कप्तान), टेस फ्लिंटॉफ, एलिस कैप्सी, इसी वोंग, डेविना पेरिन, सारा कोयटे, सारा कैनेडी, एम्मा डी ब्रोघे, निकोल फाल्टम (विकेट कीपर), नाओमी स्टालेनबर्ग, मिली इलिंगवर्थ, चारिस बेकर
Tagged:
Melbourne Stars Women Melbourne Renegades Women MS-W vs MR-W 13th T20 Prediction MS-W vs MR-W MS-W vs MR-W 13th T20 WBBL 2025