MS-W vs HB-W 24th T20 Prediction in Hindi: हरीकेंस फिर मचाएंगी धमाल या स्टार्स देंगी कड़ी टक्कर? पढ़ें टॉप प्लेयर, स्कोर और मैच प्रेडिक्शन

Published - 25 Nov 2025, 02:03 PM | Updated - 25 Nov 2025, 02:05 PM

MS-W vs HB-W 24th T20 Prediction
MS-W vs HB-W 24th T20 WBBL

MS-W vs HB-W 24th T20 WBBL: मेलबर्न स्टार्स वूमेन और होबार्ट हरीकेंस वूमेन के बीच WBBL का 24वा मैच खेला जाएगा। मेलबर्न स्टार्स 7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है वही होबार्ट हरीकेंस वूमेन 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

MS-W vs HB-W 24th T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: मेलबर्न स्टार्स वूमेन vs होबार्ट हरीकेंस वूमेन

  • स्टेडियम: जंक्शन ओवल, मेलबर्न, (ऑस्ट्रेलिया)

  • मैच की तारीख: 26 नवंबर 2025

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचमेलबर्न स्टार्स वूमेन ने जीतेहोबार्ट हरीकेंस वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10460

यह भी पढ़ें: MS-W vs HB-W 24th T20I Preview in Hindi: WBBL 2025 के 24वें मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच, मौसम, और प्लेइंग 11

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

मेलबर्न स्टार्स वूमेन ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वही होबार्ट हरीकेंस वूमेन ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं।

मेलबर्न स्टार्स वूमेन WWLWL
होबार्ट हरीकेंस वूमेन LWWWW

जंक्शन ओवल, मेलबर्न कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच जंक्शन ओवल, मेलबर्न, (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 51 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 9 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs38 Runs36 Runs
10 Overs63 Runs64 Runs
15 Overs103 Runs113 Runs
20 Overs148 Runs144 Runs

इस मैदान पर गेंदबाजी करने वाली टीम ने 61% मैच जीते हैं और स्पिनर्स ने 55% विकेट लिए हैं।

MS-W vs HB-W 24th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • मेग लैनिंग: मेलबर्न स्टार्स वूमेन टीम की प्रमुख बल्लेबाज है इन्होंने अभी तक 5 पारियों में 301 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 40-50 रन कर सकती हैं।

  • डेनिएल वायट: होबार्ट हरीकेंस वूमेन टीम के तरफ से इन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और 6 पारियों में 289 रन बना चुकी है। यह भी 40-50 रन कर सकती हैं।

MS-W vs HB-W 24th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • हीथर ग्राहम: होबार्ट हरीकेंस वूमेन के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इन्होंने 6 पारियों में 14 विकेट लिए हैं और 33 रन बनाए हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

  • किम गार्थ: मेलबर्न स्टार्स वूमेन के तरफ से इन्होंने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

MS-W vs HB-W 24th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

होबार्ट हरीकेंस वूमेन टीम ने टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस मैच में भी विजेता रह सकती है। होबार्ट हरीकेंस टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छी फार्म में है और हीथर ग्राहम गेंद से कमाल कर रही है। दूसरी तरफ मेलबॉर्न स्टार्स के तरफ से मेग लैनिंग और किम गार्थ ने अच्छा प्रदर्शन किया है पिछले मैच में मैरिज़ान कैप ने टीम को मैच जिताया है लेकिन बाकी खिलाड़ी कुछ खास योगदान नहीं कर पाई है।

MS-W vs HB-W 24th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: मेग लैनिंग, राइस मैककेना, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड (कप्तान), मैरिज़ान कैप, डेनियल गिब्सन, किम गार्थ, साशा मोलोनी, जॉर्जिया प्रेस्टविज, मैसी गिब्सन, सोफी डे

होबार्ट हरीकेंस वूमेन: लिज़ेल ली (विकेटकीपर), डेनिएल वायट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट, निकोला कैरी, हीथर ग्राहम, एलिस विलानी (कप्तान), रेचल ट्रेनमैन, हेली सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, लॉरेन स्मिथ, लिंसे स्मिथ बेंच

मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम होबार्ट हरीकेंस वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: मैरिज़ान काप्प, मेग लैनिंग, एमी जोन्स (wk), किम गार्थ, साशा मोलोनी, एनाबेल सदरलैंड (c), जॉर्जिया प्रेस्टविज, डेनिएल गिब्सन, मैसी गिब्सन, एला हेवर्ड, सोफी डे, राइस मैककेना, सोफी रीड (wk)

होबार्ट हरीकेंस वूमेन: हीथर ग्राहम, हेली सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, रेचल ट्रेनमैन, लिंसे स्मिथ, निकोला कैरी, रूथ जॉनस्टन, रेचल ट्रेनमैन, मौली स्ट्रानो, लिजेल ली (wk), एलिस विलानी (c), नैटली साइवर-ब्रंट, लॉरेन स्मिथ, कैली विल्सन, डेनियल वायट-हॉज

Tagged:

Melbourne Stars Women Hobart Hurricanes Women MS-W vs HB-W MS-W vs HB-W 24th T20 Prediction MS-W vs HB-W 24th T20 WBBL
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

मेग लैनिंग, डेनिएल वायट इस मैच में भी 40-50 रन कर सकती हैं।

हीथर ग्राहम, किम गार्थ इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

होबार्ट हरीकेंस वूमेन टीम ने टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस मैच में भी विजेता रह सकती है।

पिच संतुलित है जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन है।