MS-W vs AS-W Match Prediction in Hindi: मेलबर्न स्टार्स या एडिलेड स्ट्राइकर्स कौन मारेगा बाजी? देखें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 09 Nov 2025, 03:46 PM

MS-W vs AS-W Match Prediction
MS-W vs AS-W WBBL 2025

Table of Contents

MS-W vs AS-W Match Prediction: मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन बिग बैश लीग के चौथे मैच में आमने-सामने होगी। मेलबर्न स्टार्स पिछले साल अंकतालिका में अंतिम स्थान पर रही थी तो दूसरी तरफ एडेलेड स्ट्राइकर्स ने भी 3 मैच जीते थे और वह सातवें स्थान पर थी। दोनों टीम इस साल बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान में उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

मेलबर्न स्टार्स वूमेन और एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: PS-W vs SS-W Match Prediction in Hindi: पर्थ स्कॉर्चर्स या सिडनी सिक्सर्स कौन मारेगा बाजी? देखें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन हालिया प्रदर्शन:

मेलबर्न स्टार्स वूमेन टीम ने हाल ही में खत्म हुए T20 स्प्रिंग टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ एडेलेड स्ट्राइकर्स का भी प्रदर्शन T20 स्प्रिंग टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है।

मेलबर्न स्टार्स वूमेन LLLLL
एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन LLLWW

MS-W vs AS-W Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन टूर्नामेंट का चौथा मैच Junction Oval, Melbourne में खेला जाएगा। इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 146 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 9 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs40 Runs41 Runs
10 Overs64 Runs69 Runs
15 Overs102 Runs112 Runs
20 Overs142 Runs151 Runs

इस मैदान पर 48 मैच खेले गए हैं जिसमें 58% पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
लौरा वोल्वार्ड्ट28(24), 16(16), 9(8)40-60 रन
एनाबेल सदरलैंड11(9), 23(15), 2(5)30-50 रन

लौरा वोल्वार्ड्ट: इन्होंने हाल ही में खत्म हुए महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यह अच्छी फार्म में है इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

एनाबेल सदरलैंड: इन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह भी इस मैच में 30-40 रन और 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
सोफी एक्लेस्टोन2-28, 1-20, 1-241-2 विकेट
मारिज़ैन काप्प2-27, 0-21, 2-271-2 विकेट

सोफी एक्लेस्टोन: यह काफी अनुभवी गेंदबाज है। इन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में यह भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

मारिज़ैन काप्प: यह मेलबॉर्न स्टार्स की प्रमुख ऑलराउंडर है। इन्होंने साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

MS-W vs AS-W Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन इस मैच में विजेता रह सकती है। एडिलेड टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है। लौरा वोल्वार्ड्ट जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मैच में पारी का आगाज करेंगी।

टीम की गेंदबाज यूनिट में सोफी एक्लेस्टोन, मेगन शुट्ट जैसी अनुभवी गेंदबाज मौजूद है। दूसरी तरफ मेलबर्न स्ट्राइकर की फॉर्म काफी खराब है और लगातार पांच मैच हार चुकी है। एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन काप्प इस टीम की प्रमुख खिलाड़ी है।

मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: मेग लैनिंग, राइस मैककेना, इनेस मैककेन, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन काप्प, एला हेवर्ड (कप्तान), जॉर्जिया प्रेस्टविज, मैसी गिब्सन, सोफी डे, किम गार्थ

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट, केटी मैक, ब्रिजेट पैटरसन (विकेटकीपर), मैडलिन पेन्ना, अमांडा-जेड वेलिंगटन, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जेम्मा बार्स्बी, सोफी एक्लेस्टोन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, अनेसु मुशांगवे

मेलबर्न स्टार्स वूमेन बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन WBBL के लिए स्क्वाड:

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: एनाबेल सदरलैंड (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), सोफी डे, मेग लैनिंग, राइज़ मैककेना, जॉर्जिया प्रेस्टविज, एला हेवर्ड, सोफी रीड, मैसी गिब्सन, डेनिएल गिब्सन, किम गर्थ, मारिज़ैन काप्प, साशा मोलोनी

एडिलेड स्ट्राइकर्स वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट, ब्रिजेट पैटरसन, जेम्मा बार्स्बी, टैमी ब्यूमोंट (विकेट कीपर), डार्सी ब्राउन, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एली जॉनस्टन, एलेनोर लारोसा, एनेसु मुशांगवे, मैडलिन पेन्ना, मेगन स्कुट, तबाथा सैविले, अमांडा-जेड वेलिंगटन, एला विल्सन

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

Melbourne Stars Women Adelaide Strikers Women MS-W vs AS-W Match Prediction MS-W vs AS-W

यह मैच 10 नवंबर को Junction Oval, Melbourne में खेला जाएगा।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की गेंदबाज़ी मज़बूत मानी जा रही है।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल है लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है। मौसम साफ़ और खेल के अनुकूल रहेगा।